जर्मनी में एक बार फिर संदिग्ध आतंकी हमला हुआ है। देश के पश्चिमी शहर सोलिंगेन में शुक्रवार (23 अगस्त) की रात को एक कार्यक्रम के दौरान कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हमलावर अरबी मूल जैसा दिख रहा था। उसकी तलाश में ऑपरेशन जारी है।
दरअसल, सोलिंगेन शहर अपनी स्थापना के 650 साल पूरे होने का जश्न मना रहा था। फ्रॉनहोफ चौक पर कार्यक्रम में करीब 10,000 लोग पहुँचे थे। लाइव बैंड बज रहा था। तभी स्थानीय समय रात के 9:30 बजे एक शख्स ने भीड़ में शामिल लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। वह राह चलते लोगों को चाकू घोंपते रहा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार होने हो गया है।
#BREAKING: Mass stabbing attack being reported at the Music Festival of Diversity in Solingen, West Germany. 9 people have been stabbed as per initial reports out of which 3 have been killed on the spot. As per eyewitnesses, the assailant is an Arab man who is now on the run. pic.twitter.com/SOPYqOvvUg
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 23, 2024
इस घटना के बाद पुलिस ने 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को रद्द करा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को इलाका खाली करने को भी कहा है। अज्ञात हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस 40 टैक्टिकल व्हीकल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर को भी तलाशी अभियान में लगाया है। हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि हमलावर के बारे में फिलहाल बहुत कम जानकारी है, लेकिन यह घटना अकेले हमलावर का है। उसके मकसद के बारे में भी अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना से इनकार नहीं किया है। जर्मनी की मीडिया का कहना है कि हमलावर ने कुछ लोगों की गर्दन पर चाकू से वार किया है, जिसकी वजह से घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
#BREAKING: Mass stabbing attack being reported at the Music Festival of Diversity in Solingen, West Germany. 9 people have been stabbed as per initial reports out of which 3 have been killed on the spot. As per eyewitnesses, the assailant is an Arab man who is now on the run. pic.twitter.com/SOPYqOvvUg
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 23, 2024
सोलिंगन में लगभग 1,60,000 लोग रहते हैं। यह उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया राज्य में है, जो जर्मनी का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। इसके बगल में कोलोन और डसेलडोर्फ जैसे जर्मनी के बड़े शहर स्थित हैं। राज्य के गृहमंत्री हर्बर्ट रूल ने घटनास्थल का दौरा किया है और कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावर कई लोगों को मारने के मकसद से ही यहाँ आया था।
इससे पहले भी हो चुका है जर्मनी में हमला
इस साल 31 मई को जर्मनी के मैनहेम में भी इसी तरह का एक हमला हुआ था। एक अज्ञात हमलावर ने इस्लाम विरोधी प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित 7 लोग घायल हो गए थे। दरअसल, इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टूरजेनबर्गर मैनहेम शहर के सेंट्रल स्क्वायर पर एक दक्षिणपंथी विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने की तैयारी कर रहा थे।
उसी दौरान इस्लामी कट्टरपंथी विचारधारा वाले मुस्लिम आतंकी ने चाकू निकाल कर कई लोगों पर हमला कर दिया था। जब एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अधिकारी पर भी हमला कर दिया था। हमलावर ने पुलिस अधिकारी सहित लोगों के गर्दन पर वार किया। हालाँकि, उस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया था।