Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका के अलबामा में क्लब के बाहर फायरिंग, 4 की मौत और दर्जनों घायल:...

अमेरिका के अलबामा में क्लब के बाहर फायरिंग, 4 की मौत और दर्जनों घायल: हमलावरों की पहचान करने में जुटी पुलिस, FBI एवं अन्य एजेंसियों से माँगी मदद

क्लब मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लोग लाइन में खड़े थे, तभी गोलीबारी हुई। अधिकारियों का मानना है कि हमलावर कई होंगे। फिट्ज़गेराल्ड ने संदेह जारी है कि सामूहिक गोलीबारी की यह घटना आपराधिक से ज़्यादा सांस्कृतिक हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "आजकल हम बहुत ज़्यादा विवादों को गोलियों से सुलझाते हुए देख रहे हैं।"

अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा से शनिवार की रात को एक एंटरटेनमेंट एरिया में गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में कम-से-कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग कई हमलावरों ने मिलकर की है।

बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्ज़गेराल्ड ने बताया कि रात 11 बजे के बाद फाइव पॉइंट्स साउथ क्षेत्र में कई हमलावरों ने लोगों के एक समूह पर कई गोलियाँ चलाईं। फिट्ज़गेराल्ड ने बताया कि जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे तो गोली लगने के कारण बेहोश हुए दो पुरुष और एक महिला बेहोश मिले। बाद में तीनों की मौत हो गई। वहीं, चौथी मौत अस्पताल में हुई।

फिट्जगेराल्ड ने कहा कि अभी तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया था। उन्होंने बताया कि दर्जनों घायल हुए लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस एवं अन्य एजेंसियाँ ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर घटनास्थल तक पैदल आए थे या किसी वाहन में सवार होकर। इसके अलावा, दूसरी जानकारियाँ भी निकाली जा रही हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, हिंसा के पीछे के कारणों का अभी नहीं चल पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि हमला करने वाले कितने लोग थे। बर्मिंघम पुलिस ने उस इलाके के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे अपने पास मौजूद कोई भी संदिग्ध निगरानी फुटेज दिखे तो उसे पुलिस को उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही लोगों से भी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है।

क्लब मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लोग लाइन में खड़े थे, तभी गोलीबारी हुई। अधिकारियों का मानना है कि हमलावर कई होंगे। फिट्ज़गेराल्ड ने संदेह जारी है कि सामूहिक गोलीबारी की यह घटना आपराधिक से ज़्यादा सांस्कृतिक हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, “आजकल हम बहुत ज़्यादा विवादों को गोलियों से सुलझाते हुए देख रहे हैं।” रिपोर्ट के मुताबिक, अलबामा में शूटिंग की यह 403 घटना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भगवा लव ट्रैप’ का प्रोपेगेंडा रचने वाले मौलाना नोमानी की खिदमत में शौहर संग पहुँची स्वरा भास्कर: लड़कियों के स्कूल जाने को बता चुका...

भाजपा को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की अपील करने वाले सज्जाद नोमानी से स्वरा भास्कर और उनके शौहर ने मुलाकात की।

कार्तिक पूजा कर रहे थे हिंदू, ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा इस्लामी कट्टरपंथियों ने बोला धावा: बंगाल में पत्थरबाजी-आगजनी, BJP ने साझा किया हिंसा का...

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -