Sunday, September 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'ज़िंदा है मेरी बेटी': जिस जर्मन महिला की लाश को नग्न कर निकाली परेड,...

‘ज़िंदा है मेरी बेटी’: जिस जर्मन महिला की लाश को नग्न कर निकाली परेड, उसकी माँ को अभी भी आस; ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्ला रहे थे आतंकी

माना जा रहा था कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने शानी को अगवा करने के बाद मार दिया है। वीडियो में दिख रहा उनका शरीर भी मृतप्राय ही था।

इजरायल में शनिवार (7 अक्टूबर, 2023) को हमास के हमले के बाद एक वीडियो सामने आई थी जिसमें इस्लामी आतंकी एक महिला के शरीर को पिकअप ट्रक में डाल कर परेड कराते दिखे थे। बाद में इस महिला की पहचान शानी लौक के तौर पर हुई थी जो एक जर्मन टैटू कलाकार थीं।

माना जा रहा था कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने शानी को अगवा करने के बाद मार दिया है। वीडियो में दिख रहा उनका शरीर भी मृतप्राय ही था। अब शानी की माँ रिचर्डा लौक ने दावा किया है कि उनकी बेटी गाजा के भीतर है और ज़िंदा है।

इस्लामी आतंकियों ने शानी को दक्षिणी गाजा के किब्बुत्ज़ में हो रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया था। इस म्यूजिक फेस्टिवल में 260 से अधिक लोगों को गाजा ने मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को अगवा कर लिया था। यह म्यूजिक फेस्टिवल गाजा की सीमा से मात्र 3 किलोमीटर दूर हो रहा था।

शानी भी उनमें से एक थी जिन्हें अगवा करके गाजा के भीतर ले जाया गया था। गाजा आतंकियों ने शानी के नग्न शरीर को अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाती भीड़ के बीच में परेड कराई थी जहाँ लोगों ने उनके शरीर पर थूका तक था। शानी की पहचान उनके शरीर पर बने हुए टैटू से की गई थी।

हमास के आतंकियों ने दावा किया था कि जिस शरीर को उन्होंने प्रदर्शित किया है वह इजरायली सेना की एक महिला सैनिक का है। हालाँकि, हमास का यह दावा बाद में झूठा साबित हुआ था। शानी की माँ ने भी उनकी शिनाख्त की थी। अब शानी की माँ ने दावा किया है कि उनकी बेटी जीवित है और गाजा के एक अस्पताल में भर्ती है। शानी की माँ ने एक वीडियो रिकॉर्ड करके दावा किया है कि शानी गाजा के भीतर बने एक इंडोनेशियाई अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सर में गंभीर चोट आई है।

अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल‘ द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में शानी की माँ दावा करती हैं कि शानी जिन्दा है और वह जर्मनी की सरकार से अपील करती हैं कि शानी को जल्द से जल्द गाजा से बाहर निकाला जाए।

शानी के परिवार ने इससे पहले दावा किया था शानी के बैंक ने उन्हें बताया है कि उनका क्रेडिट कार्ड गाजा में उपयोग किया गया है। आशंका जताई गई है कि शानी का कार्ड उपयोग करके हमास के आतंकियों ने पैसे निकाले हैं। शानी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नाचते दिखती हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो म्यूजिक फेस्टिवल पर हुए हमास के हमले से कुछ समय पहले का है।

शानी के माँ के दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हमास ने भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है कि उसके द्वारा अपहरण किए गए लोगों की स्थिति वर्तमान में कैसी है और कितने लोग जीवित हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -