इजरायल में शनिवार (7 अक्टूबर, 2023) को हमास के हमले के बाद एक वीडियो सामने आई थी जिसमें इस्लामी आतंकी एक महिला के शरीर को पिकअप ट्रक में डाल कर परेड कराते दिखे थे। बाद में इस महिला की पहचान शानी लौक के तौर पर हुई थी जो एक जर्मन टैटू कलाकार थीं।
माना जा रहा था कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने शानी को अगवा करने के बाद मार दिया है। वीडियो में दिख रहा उनका शरीर भी मृतप्राय ही था। अब शानी की माँ रिचर्डा लौक ने दावा किया है कि उनकी बेटी गाजा के भीतर है और ज़िंदा है।
इस्लामी आतंकियों ने शानी को दक्षिणी गाजा के किब्बुत्ज़ में हो रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया था। इस म्यूजिक फेस्टिवल में 260 से अधिक लोगों को गाजा ने मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को अगवा कर लिया था। यह म्यूजिक फेस्टिवल गाजा की सीमा से मात्र 3 किलोमीटर दूर हो रहा था।
⚡️Reports that Hamas wasn't targeting civilians at the music festival – The IDF were shooting at Hamas FROM the crowd of civilians.
— Iran Observer (@IranObserver0) October 10, 2023
Civilians were caught in the crossfire pic.twitter.com/X8Yra2hzUY
शानी भी उनमें से एक थी जिन्हें अगवा करके गाजा के भीतर ले जाया गया था। गाजा आतंकियों ने शानी के नग्न शरीर को अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाती भीड़ के बीच में परेड कराई थी जहाँ लोगों ने उनके शरीर पर थूका तक था। शानी की पहचान उनके शरीर पर बने हुए टैटू से की गई थी।
🚨‼️ O corpo da mulher morta por terroristas palestinos que foi visto neste vídeo é de Shani Louk, de 30 anos, era uma cidadã alemã que visitava Israel para participar do festival de música pela paz realizado perto da fronteira de Gaza. #Israel #Gazapic.twitter.com/zwqDFsKJOM
— AMTVNEWS (@AMTVNEWSS) October 8, 2023
हमास के आतंकियों ने दावा किया था कि जिस शरीर को उन्होंने प्रदर्शित किया है वह इजरायली सेना की एक महिला सैनिक का है। हालाँकि, हमास का यह दावा बाद में झूठा साबित हुआ था। शानी की माँ ने भी उनकी शिनाख्त की थी। अब शानी की माँ ने दावा किया है कि उनकी बेटी जीवित है और गाजा के एक अस्पताल में भर्ती है। शानी की माँ ने एक वीडियो रिकॉर्ड करके दावा किया है कि शानी गाजा के भीतर बने एक इंडोनेशियाई अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सर में गंभीर चोट आई है।
अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल‘ द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में शानी की माँ दावा करती हैं कि शानी जिन्दा है और वह जर्मनी की सरकार से अपील करती हैं कि शानी को जल्द से जल्द गाजा से बाहर निकाला जाए।
शानी के परिवार ने इससे पहले दावा किया था शानी के बैंक ने उन्हें बताया है कि उनका क्रेडिट कार्ड गाजा में उपयोग किया गया है। आशंका जताई गई है कि शानी का कार्ड उपयोग करके हमास के आतंकियों ने पैसे निकाले हैं। शानी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नाचते दिखती हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो म्यूजिक फेस्टिवल पर हुए हमास के हमले से कुछ समय पहले का है।
Shortly before the attack on the camp Shani Louk was dancing with her friends. #Israel_under_attack pic.twitter.com/KWcuuOrxrO
— Duna Press (@dunapressjornal) October 8, 2023
शानी के माँ के दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हमास ने भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है कि उसके द्वारा अपहरण किए गए लोगों की स्थिति वर्तमान में कैसी है और कितने लोग जीवित हैं।