महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले शिवसेना के विधायकों को एक होटल में शिफ्ट करने की खबर सामने आई है। यह होटल मुंबई के मलाड में स्थित है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक टूरिस्ट बस में पुलिस की निगरानी में उन विधायकों को होटल ले जाया जा रहा है।
Maharashtra | Shiv Sena MLAs being shifted to a hotel in Malad, Mumbai ahead of the Rajya Sabha elections pic.twitter.com/BdZOI8CuBJ
— ANI (@ANI) June 6, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना, एनसीपी और कॉन्ग्रेस की महा विकास आघाड़ी ने 7 जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। शिवसेना, राकांपा और कॉन्ग्रेस के विधायकों के साथ-साथ छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के मंगलवार (7 जून 2022) को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। ये विधायक अगले तीन दिन होटल में बिताएँगे। सूत्रों के अनुसार, कॉन्ग्रेस और एनसीपी भी क्रॉस वोटिंग के डर से अपने सभी विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों को एक साथ रखने की योजना बना रही है।
शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने रविवार (5 जून, 2022) को मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया कि महा विकास आघाड़ी के सभी चार उम्मीदवार आराम से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा था, “चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि भाजपा में तीन उम्मीदवार उतारने की हिम्मत कहाँ से आ रही है।”
मालूम हो कि महाराष्ट्र से छठी राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला भाजपा के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है। राज्य में कुल छह सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और कॉन्ग्रेस व एनसीपी ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं।
बता दें कि चुनाव होने तक शिवसेना (55), एनसीपी (52) और कॉन्ग्रेस (44) के सभी विधायक मुंबई में एक साथ रहेंगे। चार प्रमुख दलों के अलावा राज्य विधानसभा में निर्दलीय और छोटे दलों के 25 विधायक हैं।