मुंबई पुलिस ने ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी से क़रीब 12:30 घंटों तक लगातार पूछताछ की। मंगलवार (अप्रैल 27, 2020) को दोनों चैनलों पर आने वाले अपने नियमित कार्यक्रमों में भी अर्नब उपस्थित नहीं हो सके। हालाँकि, पूछताछ के बाद वो फिर से चैनल पर दिखे और सोनिया गाँधी से सवाल पूछे। पूछताछ के बाद अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वो अपने बयान पर अब भी कायम हैं।
अर्नब ने कहा कि उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है और अगर उन्हें फिर से बुलाया जाता है तो भी वो जाएँगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ़्तार होने का भी डर नहीं है। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुद्दा वो नहीं हैं बल्कि असली मुद्दा पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या का है। इस दौरान अर्नब के वकील सुजय कान्तवाला भी उनके साथ मौजूद रहे। अर्नब ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिया है, वो सच है।
Mumbai: Republic TV Editor-in-chief Arnab Goswami comes out of NM Joshi Marg police station after his police interrogation of about 12 and a half hours ends. pic.twitter.com/KsxkR9WiTI
— ANI (@ANI) April 27, 2020
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि उनसे जो भी सवाल किए गए, उन सबका जवाब उन्होंने दिया और साथ ही अपने बयानों की सत्यता साबित करने के लिए सारे सबूत भी पेश किए। उन्होंने अपने वकील और मुंबई पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि सच्चाई की अंततः जीत होगी। उनके वकील सुजय ने भी कहा कि अर्नब ने जाँच में पूर्ण सहयोग दिया है। पूछताछ के बाद स्टूडियो लौटते हुए गोस्वामी ने ‘सोनिया स्पीक अप नाउ’ टैग के साथ न्यूज़ शो में एंकरिंग की।
इधर कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने भी अर्नब गोस्वामी को भला-बुरा कहा और इस पूरी कार्रवाई में जाति घुसा दी। उन्होंने अर्नब को ‘गोस्वामी जी’ कह कर सम्बोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा कि अब वो ज़माना गया, जब किसी खास जाति का होने से प्रिविलेज मिल जाता था। उन्होंने अर्नब गोस्वामी के ‘थाने में हाजिरी लगाने’ पर ख़ुशी जताई। उदित राज ने कहा कि अब देश में मनुस्मृति नहीं बल्कि ‘बाबासाहब का संविधान’ चलता है।
अर्नब गोस्वामी थाने में हाजिरी लगा रहे। वो जमाना गया जब किसी खास जाति का होने का प्रिविलेज मिल जाता था “गोस्वामी जी”
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 27, 2020
अब देश में मनुस्मृति नहीं बाबा साहब डा. अम्बेडकर का संविधान चलता है।@INCIndia @ANI @NitinRaut_INC
इधर ‘रिपब्लिक टीवी’ ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि अर्नब गोस्वामी के बार-बार आग्रह करने के बाद भी उनके और उनकी पत्नी सामिय गोस्वामी पर हमला करने वाले दोनों कॉन्ग्रेस नेताओं को ₹15,000 पर जमानत दे दी गई। अर्नब और उनकी पत्नी पर किया गया हमला कॉन्ग्रेस की सोची-समझी साजिश थी और मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया। अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस उन पर हुए हमलों के मामले में कॉन्ग्रेस की साज़िश को कवर-अप करने में जुट गई है।