इंडिया टुडे ने न्यूजलॉन्ड्री के ‘पत्रकारों’ के खिलाफ वेबसाइट पर प्रकाशित लेखों को लेकर मुकदमा दायर किया है। ग्रुप ने उनसे 2 करोड़ रुपए का हर्जाना भी माँगा है। न्यूजलॉन्ड्री के ‘पत्रकार’ आयुष तिवारी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। तिवारी ने ट्वीट किया है, “न्यूजलॉन्ड्री के मेरे सहयोगियों और मुझ पर इंडिया टुडे ग्रुप ने मुकदमा दायर किया है। उसने 2 करोड़ रुपए के हर्जाने के साथ स्थायी निषेधाज्ञा की माँग की है। मुझे 2 वर्षों में इस मीडिया समूह पर की गई 2 स्टोरी के लिए निशाने पर लिया गया है।”
My @newslaundry colleagues and I have been sued by the @IndiaToday group, which has sought Rs 2 CR in damages + permanent injunctions.
— Ayush Tiwari (@sighyush) October 26, 2021
I’ve been made a part of the suit for 2 stories I did on the media group over 2 years. They are…👇
आयुष ने अपने ट्वीट थ्रेड में उन लेखों का भी जिक्र किया है। ऐसे एक लेख में उन्होंने सवाल किया था कि इंडिया टुडे के अन्य एंकरों को राजदीप सरदेसाई की तरह दंडित क्यों नहीं किया गया? तिवारी के अनुसार, इंडिया टुडे ने इस लेख को बेहद घटिया (vicious) बताया है।
तिवारी का दूसरा लेख गौरव सावंत पर था। इस एंकर को उन्होंने ‘फेक न्यूज डिपार्टमेंट में जाना-माना अपराधी’ कहा था, जिसे उनके चैनल ने विवादित बताया है। तिवारी ने कहा कि इंडिया टुडे ने दिल्ली हाई कोर्ट से न्यूजलॉन्ड्री को चैनल और उसके एंकरों के खिलाफ कोई भी अपमानजनक सामग्री लिखने, ट्वीट करने या प्रकाशित करने से रोकने का अनुरोध किया है।
Among other things, @IndiaToday has asked Delhi HC to restrain me and my colleagues at @newslaundry from “writing…tweeting or publishing” anything “defamatory” on India Today channels and its anchors.
— Ayush Tiwari (@sighyush) October 26, 2021
इंडिया टुडे ने यह भी आरोप लगाया है कि न्यूजलॉन्ड्री ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है। बूम लाइव की रितिका जैन के अनुसार, “चैनल के समाचार, रिपोर्टिंग, प्रबंधन और न्यूज एंकरों के बारे में अनुचित, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई है।”
#IndiaToday alleged that #newslaundry uploaded various videos on its website & on social media infringing on copyrights & making untrue, unfair, disparaging as well as maliciously defamatory remarks about the channel’s News, Reporting, Management & it’s News Anchors.
— Ritika Jain (@riotsjain) October 25, 2021
जैन के अनुसार, न्यूजलॉन्ड्री के सीईओ अभिनंदन सेखरी, डायरेक्टर प्रशांत सरीन और रूपक कपूर, कार्यकारी संपादक मनीषा पांडे और अतुल चौरसिया, प्रबंध संपादक रमन कृपाल, संवाददाता आयुष तिवारी और स्तंभकार हृदयेश जोशी को इस मामले में पक्षकार बनाया गया है। साथ ही सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर, फेसबुक और गूगल को भी इस मुकदमे में पक्षकार बनाया गया है। वहीं, गौरव सावंत ने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है।