मुंबई पुलिस की बौखलाहट फिर सामने आई है। मुंबई पुलिस ने शनिवार (अक्टूबर 17, 2020) को रिपब्लिक टीवी के कंसलिटिंग एडिटर प्रदीप भंडारी को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया। रिपब्लिक टीवी का कहना है कि पुलिस ने कानून का पूरी तरह से उल्लंघन किया। प्रदीप भंडारी के पास अग्रिम जमानत था, इसके बावजूद उन्हें हिरासत में लिया गया। खबर है कि उनके जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है।
#BREAKING | Policemen physically encircle Pradeep Bhandari at Khar West Police station; Republic consulting editor under illegal arrest https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/Vo9OynEIfo
— Republic (@republic) October 17, 2020
मीडिया रिपोर्ट में बाताया जा रहा है कि प्रदीप भंडारी को वकील से मिलने से रोका गया। इतना ही नहीं, उनका फोन भी छीन लिया गया है। रिपब्लिक टीवी का कहना है कि 10-12 पुलिस ने प्रदीप को घेर लिया था और खार वेस्ट थाने में प्रदीप के साथ मारपीट भी की गई।
#BREAKING | Complete abuse of law and order: Pradeep Bhandari detained despite being granted anticipatory bail; not being allowed to meet lawyers at Khar police station https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/Uqwu6hkvOa
— Republic (@republic) October 17, 2020
हाल ही में भंडारी के खिलाफ़ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने की अवज्ञा), 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और बॉम्बे पुलिस कानून की धारा 37 (1), 135 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने में हाजिर होने को कहा गया था और प्रदीप भंडारी ने केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर को निशाने पर लिया था।
#FreePradeepBhandari | Republic’s consulting editor @pradip103 illegally detained despite court granting anticipatory bail; Fire in opposition to this shocking violation of law and order; #LIVE updates here – https://t.co/RZHKU3wOei https://t.co/Z3SoZvQk39
— Republic (@republic) October 17, 2020
इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक बार फिर प्रदीप भंडारी को समन जारी कर किया था। उन्हें 22 अक्टूबर को 4 बजे तक कोर्ट में पेश होने को कहा गया था। प्रदीप भंडारी ने पुलिस कमिश्नर को उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम करने और पुलिस की वर्दी का सम्मान नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी और उनका इस्तीफा माँगा था। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में है, इसके लिए उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत आरोप दायर करने की योजना बना रही है।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को सुशांत सिंह मामले में रिपोर्टिंग करने वाले रिपब्लिक टीवी पत्रकार प्रदीप भंडारी की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट द्वारा स्वीकार की गई थी। इससे पहले उनके ख़िलाफ़ गैर जमानती धाराओं में मुंबई पुलिस ने समन जारी किया था।