मोहम्मद तनवीर नाम के एक तथाकथित पत्रकार ने ट्रेन में हिन्दुओं द्वारा भजन गाने की तुलना ‘मुजरा’ से कर दी। अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर तनवीर का साथ देने लगे और ‘भजन’ व ‘सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़’ की गलत तुलना करने लगे। तनवीर ने अपने ट्वीट में ट्रेन से अयोध्या की यात्रा कर रहे हिंदुओं का वीडियो शेयर किया और इसकी शिकायत करते हुए रेल मंत्रालय को टैग किया।
उन्होंने कहा, ‘नमस्ते रेल मंत्रालय, इंदौर से अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन में भजन कीर्तन क्यों हो रहा है? अगर कोई मुस्लिम पाँच मिनट नमाज पढ़ता तो अब तक गिरफ्तार हो चुका होता। ट्रेन में नमाज पढ़ना गलत तो भजन कीर्तन कैसे जायज? हेलो आशिनी वैष्णव, क्या इसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?”
इसके बाद के एक ट्वीट में उन्होंने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, ”खादी वाला व्यक्ति जो भजन कीर्तन में भाग ले रहा है, वह इंदौर का एक प्रमुख कॉन्ग्रेस नेता है। वह लोगों को मुफ्त में अयोध्या ले जा रहे हैं और ट्रेन में मुजरा करवा रहे हैं।” मुजरा मुगल शासकों, नवाबों के लिए मुगल युग के दौरान तवायफों द्वारा किया जाने वाला नृत्य का एक रूप है।
तनवीर रिपोर्ट लुक (Report Look) के लिए लिखते हैं। उनके ट्वीट को पत्रकार रोहिणी सिंह ने रीट्वीट किया।
जामिया टाइम्स के एक अन्य पत्रकार अहमद ख़बीर ने कहा, “अगर ट्रेन में नमाज़ पढ़ना गुनाह है तो यह क्या है?”
तथाकथित सोशल मीडिया एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने कहा, ”यह श्री राम भक्तों का इंदौर से अयोध्या की यात्रा का वीडियो है। ट्रेन में उनके लिए सब जायज है। अगर कोई मुसलमान ट्रेन में दस मिनट नमाज अदा करता है तो उसके वीडियो वायरल हो जाते हैं और उसके खिलाफ एफआईआर हो जाती है और वह गिरफ्तार हो जाता है। इस्लामोफोबिया कोढ़ का मरीज फिर उसपर डिबेट करता है।”
कॉन्ग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने तीर्थ यात्रा का आयोजन किया था
वीडियो को सबसे पहले कॉन्ग्रेेस विधायक संजय शुक्ला ने शेयर किया था। हर साल, वह भक्तों के लिए अयोध्या की धार्मिक यात्रा की व्यवस्था करते हैं। इस साल उनके साथ इंदौर से 600 श्रद्धालु आए थे। टिकट, रहने और यात्रा से लेकर अयोध्या में दर्शन तक, सबका इंतजाम शुक्ला द्वारा किया गया था।
ऑपइंडिया से बात करते हुए, शुक्ला ने कहा, ”यह उनकी मानसिकता है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा हूँ। वे जो करना चाहें कर सकते हैं। मैं वही कर रहा हूँ जो मुझे सही लगता है। यह धर्म के लिए है। मैं इसे धर्म के लिए कर रहा हूँ और मैं इसे करता रहूँगा।”
राम भजन में मन लगा,,, 🚩
— Sanjay Shukla (@SanjayShuklaINC) February 4, 2023
प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु इंदौर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए प्रस्थान से पहले सभी श्रद्धालु जय जय सियाराम के जयकारों के साथ ढोल नगाड़ों की ताल पर झूम उठे।
जय जय सियाराम 🚩🙏 pic.twitter.com/B1oS8oM1Ml
मोहम्मद तनवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग
वकील विकास पारीक ने तनवीर की पोस्ट पर टिप्पणी की और कहा कि वह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएँगे। पारीक ने एक ट्वीट में यूपी साइबर क्राइम यूनिट को टैग करते हुए कहा, “‘भजन कीर्तन’ के लिए मुजरा जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न केवल हिंदू समुदायों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है बल्कि महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है। कृपया अपराध का संज्ञान लें और अपराधी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।”
एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, “जिन लोगों को लगता है कि ‘@TanveerPost’ के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, कृपया संबंधित पुलिस को टैग करते हुए एक शिकायत लिखें। आप अपने संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते हैं। सुनिश्चित करें कि कोई अन्य अपराधी किसी अन्य धर्म को ठेस पहुँचाने की हिम्मत न करे। उसे करारा जवाब दें।”
Those who feel appropriate legal action be taken against @TanveerPost , please write a complaint tagging respective police. You may even file an FIR at your respective Police Station.
— Vikas Pareek (@Capt_Pareek) February 6, 2023
Make sure that no other criminal dares to offend any other religion.
Give him a befitting reply
ऑपइंडिया से बात करते हुए, पारीक ने कहा, “मैं उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहता हूँ। उसने जिस तरह की टिप्पणियों का इस्तेमाल किया, वे सम्मानजनक नहीं था।”