जिस तरह से न्यूज़ चैनल्स पर ‘डिबेट कल्चर’ चल रहा है, ऐसे में न्यूज़ चैनल्स पर कौन कब अपना धैर्य खो दे, यह कहा नहीं जा सकता है। लेकिन यह किस्सा अपने देश की मीडिया का नहीं बल्कि रुपयों और ‘टिमाटर’ की किल्लत से जूझते हुए पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल का है।
पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल का स्टूडियो तब अखाड़े में तब्दील हो गया, जब सत्ताधारी पार्टी PTI के एक नेता ने पैनल में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार को पीट दिया। दुखद बात यह है कि यह सब कुछ लाइव न्यूज शो के दौरान हुआ और अब इस निंदनीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्रकार कर रहे थे इमरान खान सरकार की खिंचाई, फिर छिड़ा मल्ल्युद्ध
यह निंदनीय मामला गत 20 जून का है, जब कराची के एक चैनल ‘के 21 न्यूज‘ पर ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी‘ शो चल रहा था। वीडियो में हम देख सकते हैं कि इसमें जर्नलिस्ट इमरान खान सरकार की जमकर खिंचाई कर रहा था, वहाँ बैठे सत्ताधारी PTI के सीनियर नेता मसरूर अली सियाल से ये देखा नहीं गया और वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज़ खान की तुरंत धुनाई शुरू कर दी। इम्तियाज़ खान कराची प्रेस क्लब के प्रेजीडेंट भी हैं। और यह सब लाइव चलता रहा। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इसका वीडियो शेयर किया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीटीआई नेता बार-बार अपनी सीट से उठ कर धमकी भरे लहजे में कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष (पत्रकार) से बात कर रहे हैं। लेकिन, इसके बाद हद तब पार हो गई जब सियाल ने पत्रकार की धुनाई शुरू कर दी। पत्रकार को धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया और पहले लात और फिर बाद में हाथ से पिटाई करने लगे। बाद में चैनल के बाकी लोगों ने बीच-बचाव का काम किया। इस घटना के बाद पीटीआई की काफी आलोचना हो रही है।
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने डिबेट शो में मल्लयुद्ध के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ दावे पर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “क्या यही नया पाकिस्तान है? पीटीआई के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान पर लाइव न्यूज शो के दौरान हमला कर दिया।”
Is this Naya Pakistan? PTI’s Masroor Ali Siyal attacks president Karachi press club Imtiaz Khan on live news show. pic.twitter.com/J0wPOlqJTt
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 24, 2019
देखिए यह पूरा निंदनीय तमाशा इस वीडियो में-