इंडिया टुडे के साथ बतौर कंसल्टेंट कार्यरत वरिष्ठ टीवी ‘पत्रकार’ राजदीप सरदेसाई का बेंगलुरु में लोगों ने अलग तरीके से स्वागत किया। कुछ दिन पहले तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्ना मलाई से खाने के लिए रेस्टोरेंट का पता पूछने वाले राजदीप बेंगलुरु में सुबह-सुबह स्थानीय लोगों से घिर गए, और उनका स्वागत ‘मोदी-मोदी’ के नारे के साथ हुआ। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो बेंगलुरु का है, जहाँ वो चुनावी कवरेज के लिए पहुँचे थे। राजदीप सरदेसाई सुबह-सबेरे ही बेंगलुरु के बोटेनिकल गार्डन वॉक करने वाले लोगों के बीच पहुँच गए, क्योंकि उस समय बेंगलुरु में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या ‘रन फॉर नमो’ नाम के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। चूँकि राजदीप को कुछ मसालेदार चाहिए था, ऐसे में वो आम लोगों के बीच पहुँच गए। लेकिन आम लोगों को राजदीप की मौजूदगी शायद अखर सी गई।
बोटेनिकल गार्डन में स्थानीय लोगों ने राजदीप सरदेसाई को देखते ही हूटिंग शुरू कर दी। राजदीप सरदेसाई का स्वागत ‘मोदी-मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ हुआ। इन नारों के लगते ही राजदीप सरदेसाई के चेहरे की रंगत उड़ती नजर आई। कहाँ तो वो पहुँचे थे अपने टीवी चैनल के लिए मसाला ढूँढने, लेकिन लोगों ने उनके ही मजे ले लिए। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंकुर सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “किस तरह से बेंगलुरु ने राजदीप सरदेसाई का स्वागत किया। राजदीप के चेहरे के भाव सबकुछ बयाँ कर रहे हैं।”
How Bengaluru welcomed @sardesairajdeep
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) April 14, 2024
Rajdeep's Expression says it all 😂😂 pic.twitter.com/hTHac9kYYO
हार्दिक भावसर ने इसी वीडियो पर राजदीप सरदेसाई को ट्वीट में मेंशन करके पूछा, ‘कैसा लगा स्वागत?’ इसका जवाब राजदीप सरदेसाई ने भी दिया। उन्होंने लिखा, “बहुत बढ़िया, बेंगलोर में हम नमस्कारा से लोगों का स्वागत करते हैं, जमाना बदल गया है।” उनके कहने का साफ मतलब है कि वो बेंगलुरु के माहौल में आए राष्ट्रवादी बदलाव को महसूस कर पा रहे हैं।
Bahut badhiya @Bitt2DA ! Bangalore mein hum namaskara se logon ka swagat karte hai! Zamana badal gaya hai!😊👍 https://t.co/IGbZXTzvXV
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 14, 2024
बता दें कि राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो कुछ समय पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें वो तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई से खाने को लेकर कई सवाल पूछ रहे थे। उस वीडियो में दक्षिण भारतीय खाने के साथ ही मांसाहारी खाने के बारे में वो सवाल पूछ रहे थे, जिसपर अन्नामलाई ने बेहद विनम्रता से राजदीप की बोलती बंद कर दी थी। इस वीडियो पर राजदीप को सफाई भी देनी पड़ी थी।
When TN BJP Chief Annamalai (@annamalai_k) recommended the best eateries in Coimbatore to Rajdeep Sardesai, the foodie political journalist on the election trail across the southern states. Don't miss this #exclusive conversation on #ElectionOnMyPlate only on India Today, tonight… pic.twitter.com/M3fizYR6cG
— IndiaToday (@IndiaToday) April 12, 2024
गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष टीएमसी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। कुछ दिन पहले वो दिल्ली में प्रदर्शन करती नजर आई थी। राजदीप सरदेसाई और सागरिका घोष दोनों ही खुद को ‘पत्रकार’ साबित करते रहे हैं और अक्सर मोदी विरोधी प्रोपेगेंडा में लिप्त रहे हैं। हालाँकि राजदीप सरदेसाई को न्यूयॉर्क तक में आम लोगों का विरोध झेलना पड़ेगा है। ऐसे में लगता है कि राजदीप को इन सबकी आदत सी लग चुकी है।