Thursday, November 14, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाकुत्तों की ओर इशारा और कहा- इधर देखिए ओवैसी आ गए हैं: वायरल क्लिप...

कुत्तों की ओर इशारा और कहा- इधर देखिए ओवैसी आ गए हैं: वायरल क्लिप में सुरेश चव्हाणके से राकेश टिकैत भी सहमत आए नजर

"इधर देखिए (कुत्तों की ओर इशारा करते हुए) ओवैसी आ गए हैं। आप मेरा कोई भी इंटरव्यू देख सकते हैं। इसमें ओवैसी की एंट्री होती ही है।"

सुदर्शन टीवी के संपादक सुरेश चव्हाणके ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत का इंटरव्यू लिया है। पूरा इंटरव्यू सोमवार (20 सितंबर 2021) रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। इससे पहले चव्हाणके ने अपने ट्विटर अकाउंट से इंटरव्यू की कुछ क्लिप्स शेयर की है। इनमें से एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल क्लिप में चव्हाणके इंटरव्यू के दौरान वहाँ दिखाई दे रहे कुत्तों की ओर इशारा करते हुए राकेश टिकैत से कहते हैं कि देखिए मैं जहाँ भी इंटरव्यू करता हूँ, वहाँ ओवैसी आ जाता है। संभवत उन्होंने यहाँ एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र किया है, लेकिन वह उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का भी जिक्र कर सकते हैं, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

चव्हाणके आगे कहते हैं, “इधर देखिए (कुत्तों की ओर इशारा करते हुए) ओवैसी आ गए हैं। आप मेरा कोई भी इंटरव्यू देख सकते हैं। इसमें ओवैसी की एंट्री होती ही है।” इसके बाद सुदर्शन टीवी के संपादक ने कुत्तों का अपमान करने के लिए उनसे माफी माँगी। इस पर टिकैत ने कहा, “वे वफादार होते हैं।”

ओवैसी पर चव्हाणके के तंज से किसान नेता ज्यादा परेशान नहीं हुए, बल्कि उनसे सहमत नजर आए। हालाँकि, इसका संदर्भ स्पष्ट नहीं है। उनकी सटीक प्रतिक्रिया तभी पता चलेगी जब सोमवार को पूरा इंटरव्यू टेलीकास्ट किया जाएगा।

मालूम हो कि इससे पहले साल 2016 में ऐसा वाकया सामने आया था, जब सुरेश चव्हाणके इंटरव्यू ले रहे थे और तभी वहाँ कुत्ते आ गए थे। आजम खान के साथ इंटरव्यू के दौरान जब कुत्ते सामने आए तो उन्होंने इंसान के सबसे अच्छे दोस्त (कुत्तों) को ‘ओवैसी का वंशज’ कहा था।

बीते दिनों बागपत में राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को ‘बीजेपी का चचाजान’ कहा था। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “ओवैसी और बीजेपी एक टीम हैं। वह बीजेपी के चचाजान हैं। उन्हें भाजपा का आशीर्वाद प्राप्त है। वह उन्हें गाली देगा, लेकिन वे उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेंगे। बीजेपी औवेसी की मदद लेगी। किसानों को उनकी चाल समझनी होगी। ओवैसी दो चेहरे वाले हैं। वह किसानों को बर्बाद कर देगा। चुनाव के दौरान साजिश रचेंगे, लेकिन बागपत के लोग भी क्रांतिकारी हैं।”

इसको लेकर एआईएमआईएम के यूपी प्रमुख शौकत अली ने टिकैत पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह शॉर्टकट अपनाकर राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं। वहीं, ओवैसी ने टिकैत को करारा जवाब देते हुए कहा, “यह आदमी (टिकैत) झूठा है। कुछ दिन पहले मुझ पर धारा 153-ए (धार्मिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजनीति में चचाजान और अब्बाजान जैसे कमेंट कुत्तों की तरह भौंकने जैसा है। उन्हें इस तरह की ओछी हरकतों का सहारा नहीं लेना चाहिए।”

बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपित राकेश टिकैत ने 5 सितंबर, 2021 को किसान मोर्चा की महापंचायत में भीड़ से अल्लाह-हु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए थे। उन्होंने कहा था, ”यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों को नहीं देंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -