रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भाषण का एक हिस्सा दिखाने के चलते यूट्यूब ने एक भारतीय न्यूज़ चैनल WION को 7 दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया है। इसकी जानकारी खुद WION नेटवर्क ने 25 मार्च (शुक्रवार) को दी है। WION के मुताबिक अगले 7 दिनों तक उस पर अन्य वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता है।
#Gravitas | WION’s YouTube channel has been blocked for 7 days after broadcasting a speech by the Russian foreign minister. The same speech was carried by the YouTube channels of multiple western media houses. What explains this open bias? @palkisu tells you#YouTubeUnblockWION pic.twitter.com/k1M2gH0uox
— WION (@WIONews) March 25, 2022
इस वीडियो को WION ने 10 मार्च को पब्लिश किया था। 22 मार्च (मंगलवार) को यूट्यूब ने संदेश भेज कर 7 दिनों के प्रतिबंध की जानकारी दी थी। यूट्यूब ने इसको अपनी गाइडलाइन्स के खिलाफ बताया है। WION ने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील भी की लेकिन उसको भी ख़ारिज कर दिया गया। बैन किए गए यूट्यूब चैनल पर रूसी विदेश मंत्री के अलावा यूक्रेन के विदेश मंत्री दमिर्ती कुलेबा की भी वीडियो LIVE प्रसारण की गई थी।
यूट्यूब द्वारा लगाए गए बैन के बाद WION नेटवर्क ने लिखा, “रूसी विदेश मंत्री की यही स्पीच कई पश्चिम देशों के मीडिया हॉउस ने चलाई थी। इस पक्षपात पर कोई सफाई?” अपने जवाब में यूट्यूब ने लिखा, “किसी भी प्रकार की हिंसक या उकसाने वाले कंटेंट हमारी गाइडलाइंस का उललंघन हैं। रूस का यूक्रेन पर हमला भी उसी प्रकार की हरकत है। हम रूस के यूक्रेन पर हमले को नकारने वाले और यूक्रेन वालों को ‘हमला पीड़ित का नाटक करने वाला’ बताने वाले कंटेंट को हटा रहे हैं।” फिलहाल यूट्यूब उन सभी वीडियो को सेंसर कर रहा है जो रूस के समर्थन में है। इस पक्षपाती प्रतिबंध के खिलाफ यूट्यूब की आलोचना की जा रही है।
It is not just censorship by Big Tech, it is also racial prejudice and political bias. @YouTube blocks @WIONews for showing Russian FM’s speech. But takes no such action against Western media for showing same speech.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) March 26, 2022
White media can; Brown media can’t? https://t.co/6TIQWoSHQo
यूट्यूब द्वारा दिए गए उत्तर के बाद WION ने लिखा, “यूट्यूब वो प्लेटफॉर्म नहीं है जो एक ही समय में सेंसर और एडिटर दोनों काम करे। इसे घुमाने वाला खेल कहा जाता है। रूस को खामोश करना युद्ध खत्म होना नहीं कहा जाएगा। हमको चुप करा के हमारी पत्रकारिता को नहीं रोका जा सकता। हम चाहते हैं कि लोग सच जानें।”
युद्ध की शुरुआत में ही यूट्यूब ने रूसी मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म से पूरे यूरोप में ब्लॉक कर दिया था। इस निर्णय के पीछे यूट्यूब ने कहा, “हम हालत पर करीबी से नजर रखे हुए है। सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा। हमारी टीम इस पर लगातार काम कर रही है और त्वरित निर्णय ले रही हैं।” यूट्यूब को Alphabet Inc’s Google ऑपरेट करती है।