समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ द्वारा बुधवार (मार्च 11, 2020) को जम्मू-कश्मीर में हो रहे ‘जमीन जिहाद’ पर चर्चा ने तमाम पत्रकारों और कुछ सोशल मीडिया विचारकों को प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया। राजदीप सरदेसाई इन्हीं में से एक ऐसे व्यक्ति थे जो ज़ी न्यूज़ पर चैनल के एडिटर सुधीर चौधरी के इस शो पर ‘ज्ञान’ देने से खुद को नहीं रोक पाए। लेकिन इसके बदले में सुधीर चौधरी ने भी बिना कोई कसर छोड़े ऐसा जवाबी हमला दिया, जिसने राजदीप की बोलती बंद कर दी है।
राजदीप सरदेसाई ने सुधीर चौधरी के शो पर सवाल खड़े करते हुए आज सुबह ही ट्वीट में लिखा था- “इस चैनल द्वारा दैनिक आधार पर फैलाई जा रही अकथनीय सांप्रदायिक घृणा चौंकाने वाली, शर्मनाक और खतरनाक है। और यह एक चैनल है, जिसका समर्थन सरकार का ही एक सांसद करता है! क्या सत्ता में मौजूद कोई व्यक्ति इस पर ध्यान देगा, और इस गंदगी को रोक पाएगा? या इसे आगे बढ़ाएगा?”
The unspeakable communal HATE being spread on a daily basis by this channel is shocking, shameful, dangerous. And it’s a channel owned by a govt supporting MP! Will anyone in power take note and stop this shit? Or indulge this further? @PrakashJavdekar @DelhiPolice pic.twitter.com/g9FZoCfEtB
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 12, 2020
कुछ ही घंटों बाद इस ट्वीट के जवाब में सुधीर चौधरी ने राजदीप के ट्वीट को ही शेयर करते हुए सीधे और स्पष्ट शब्दों में लिखा- “हमने जेहाद का सच दिखाया तो ‘मीडिया के जेहादी’ भड़क गए। गुजरात दंगो को बेच बेच कर पद्म पुरस्कार पाने वाले ये दरबारी पत्रकार पिछली सरकारों के एजेंट बनकर दर्शकों को झूठ दिखाते रहे।अब सच इनसे देखा नहीं जा रहा। हैरान हूँ, इन्हें अब भी रोज़गार मिल जाता है। हिंदू आतंकवाद ठीक, जेहाद ग़लत?”
हमने जेहाद का सच दिखाया तो ‘मीडिया के जेहादी’ भड़क गए।गुजरात दंगो को बेच बेच कर पद्म पुरस्कार पाने वाले ये दरबारी पत्रकार पिछली सरकारों के एजेंट बनकर दर्शकों को झूठ दिखाते रहे।अब सच इनसे देखा नहीं जा रहा।हैरान हूँ इन्हें अब भी रोज़गार मिल जाता है।हिंदू आतंकवाद ठीक,जेहाद ग़लत? https://t.co/6daNkW7xk6
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) March 12, 2020
दरअसल, सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ पर ही एक शो के दौरान जम्मू-कश्मीर में ‘कमजोर कानूनों’ की आड़ में चल रहे जमीन घोटालों के सच को ‘जमीन जिहाद’ के नाम से सामने लाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शो के पक्ष और विपक्ष, दोनों तरह से चर्चा तेज हो गई। इस शो में सुधीर चौधरी ने सवाल उठाए थे कि हिंदू बहुल जम्मू की ज़मीन पर करीब 90% मामलों में समुदाय विशेष को ही कब्ज़ा क्यों दिया गया? उन्होंने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में आशंका जताई की जम्मू की डेमोग्राफी बदलने के लिए ही शायद सरकार ने ऐसे कानून बनाए जिनका फायदा कई लोगों ने उठाया।
अपने चैनल के शो ‘डीएनए’ में सुधीर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में आबादी के जरि जम्मू क्षेत्र के इस्लामीकरण के प्रयास पर खुलासे किए। सुधीर चौधरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “रोशनी एक्ट एक बहुत बड़ा घोटाला था जिसमें अवैध कब्जा करने वालों को बेशकीमती ज़मीनें कौड़ियों के भाव बेच दी गयी थीं। फिलहाल ये मामला जम्मू-कश्मीर के हाई कोर्ट में लंबित है किन्तु ये एक बहुत बड़ी साजिश थी। हिन्दू बहुल जम्मू में अवैध कब्जे वाली सरकारी ज़मीन का मालिक केवल एक ‘धर्म विशेष’ के लोगों को बनाया गया।”