नंदीग्राम से भाजपा द्वारा शुभेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारने के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि वहाँ उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। रविवार (मार्च 7, 2021) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी विधानसभा चुनाव के आलोक में पहली रैली होगी। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली होनी है। वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पुष्टि की है कि वो इस रैली में उपस्थित रहेंगे।
मीडिया में ये भी अटकलें हैं कि BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 356 हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुके मिथन चक्रवर्ती बंगाल में बड़ा प्रभाव रखते हैं। 1989 में एक ऐसा समय आया था, जब एक ही साल में बतौर लीड अभिनेता उनकी 19 फ़िल्में आई थीं, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। वो TMC से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। ऐसी में भाजपा को उनके पार्टी में शामिल होने का फायदा मिल सकता है।
अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया । pic.twitter.com/1REwfpZNax
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी शनिवार देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में उनसे मुलाकात की। विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुन कर मन गदगद हो गया। मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली में उनसे पहले एक भाषण भी देंगे। लेकिन उनके चुनाव लड़ने को लेकर कुछ साफ़ नहीं है। पिछले कुछ महीनों में उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था।
उधर शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा के पितृ-पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उनके योगदान के बिना हमारा भारत एक इस्लामी मुल्क बन गया होता। उन्होंने कहा कि अगर मुखर्जी नहीं होते तो हम बांग्लादेश में रह रहे होते। बेहला के मुचिपारा में आयोजित रैली में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने लोगों को चेताया कि अगर TMC तीसरी बार सत्ता में आ जाती है तो वो बंगाल को कश्मीर बना देगी।
Without Syama Prasad Mukherjee’s contribution, this country would have been an Islamic country and we would be living in Bangladesh: BJP leader Suvendu Adhikari during rally in Muchipara, West Bengal pic.twitter.com/d5Vqe04CD8
— ANI (@ANI) March 6, 2021
इसी दौरान ममता बनर्जी ने भी आज सिलीगुड़ी में मोर्चा सँभाला है। वे रसोई गैस के बढ़े हुए दामों के खिलाफ यहाँ पैदल मार्च निकालने वाली हैं। ममता बनर्जी ने अब तक कई पदयात्राएँ की हैं। TMC ने 291 और भाजपा ने 57 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कॉन्ग्रेस और वामपंथियों ने मौलाना अब्बास सिद्दीकी की ISF के साथ गठबंधन किया है। मौलाना के फुरफुरा शरीफ के लिए तृणमूल सरकार ने भी खजाना खोला है।
उधर तृणमूल कॉन्ग्रेस के विधायक सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहाँ आकर कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह राज्य में गोहत्या को समाप्त कर देगी।” उन्होंने आरोप लगाया, “पिछले 1000-1200 वर्षों से बंगाल में गोहत्या हो रही है। हर कोई गोमांस खाता है, जिसमें मुसलमान और अन्य शामिल हैं। गोमांस को वोट से क्या मिला? यह कोशिश हिंदू मानसिकता को आगे बढ़ाने की है।”