2019 का बजट कई मायनों में ख़ास होने वाला है चूँकि ये बजट 2019 लोकसभा चुनाव से पहले और सरकार के पाँच साल के अंत में पेश किया जाएगा। सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट 2019-20 पेश करेगी। बजट में सरकार की प्रमुखता में स्वच्छता, निवेश, रेलवे, टैक्स, सड़कों के साथ किसानों की आय बढ़ाना है।
स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर हमेशा से गंभीर रही मोदी सरकार इस बार भी लोगों के स्वास्थ्य का ख़याल रखते हुए देश के लोगों को कई सौगात दे सकती है। कहते हैं कि जिस राष्ट्र में लोग स्वस्थ्य होते हैं उस राष्ट्र का विकास तेजी से होता है। देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के दायरे में बदलाव कर सकती है, ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
‘आयुष्मान भारत योजना’ का बढ़ सकता है दायरा
मोदी सरकार अंतरिम बजट में प्राथमिक हेल्थ केयर के लिए आवंटित रकम में बढ़ोतरी कर सकती है। साथ ही ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 5,500 हेल्थ केयर सेंटरों की शुरुआत भी किया जा सकता है। बता दें कि सरकार 2017-18 के ₹52,800 करोड़ के स्वास्थ्य बजट में 5% की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में ट्रॉमा और इमर्जेंसी सेवाओं की मजबूती को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है।
‘जन आरोग्य योजना’ के बजट में भी हो सकता है इजाफ़ा
पिछले बजट की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री ‘जन आरोग्य योजना’ के बजट को भी बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को ₹5,00000 की स्वास्थ्य बीमा देने पर भी विचार किया जा सकता है। इस योजना पर ₹12,000 करोड़ खर्च किया जाना है। बता दें कि सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य पॉलिसी के अनुसार स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को साल 2025 तक GDP के 1.15% हिस्से से बढ़ाकर 2.25% करने का लक्ष्य रखा है।
100 दिनों में 6 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चुका है लाभ
बता दे कि योजना के लागू होने के लगभग 4 महीने के अंदर ही इस योजना के परिणाम दिखने शुरू हो गए थे। प्रमाण स्वरुप दुनिया की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ़ की थी। बिल गेट्स ने इस योजना की लॉन्चिंग के 100 दिनों में 6 लाख से ज़्यादा मरीजों द्वारा लाभ उठाए जाने पर सुखद आश्चर्य प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था लिखा था, “आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फ़ायदा उठा चुके हैं।”
Congratulations to the Indian government on the first 100 days of @AyushmanNHA. It’s great to see how many people have been reached by the program so far. @PMOIndia https://t.co/AHHktUt95z
— Bill Gates (@BillGates) January 17, 2019
ग़ौरतलब है कि मीडिया संस्थानों ने इसे ‘मोदीकेयर’ का नाम भी दिया है। आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने ट्वीट कर कहा था कि (जनवरी 16, 2019) तक तक़रीबन 8.50 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं।
Today a record >2.73 lakh #AyushmanBharat #PMJAY beneficiary e-cards were generated, bringing the total to >62.22 lakh e-cards so far, & 9,368 hospital admissions across the country bringing the total to >8.50 lakh since the launch @PMOIndia @JPNadda @amitabhk87 #PMJAY24HrUpdate
— Dr. Indu Bhushan (@ibhushan) January 16, 2019