जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह तड़के शुरू हुई हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने मिलकर हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों उमर फैयाज लोन, आदिल बशीर मीर व जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फैजान को ढेर किया।
#UPDATE on Tral encounter: 3 terrorists killed in the encounter-Umar Fayaz Lone (Hizbul Mujahideen), Adil Bashir Mir (Hizbul Mujahideen) and Faizan Hameed Bhat (Jaish-e-Mohammed). #JammuAndKashmir https://t.co/TcVyxWPK6e
— ANI (@ANI) January 12, 2020
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि पुलवामा में तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इस जानकारी के आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफ़ल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने मिलकर त्राल क्षेत्र में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस मुठभेड़ में दोपहर के क़रीब 2 बजे के आसपास तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।
इससे पहले, IGP कश्मीर विजय कुमार ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा था कि आतंकवादी घाटी में आतंकवाद फैलाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों के निशाने पर सुरक्षाबल तो रहता ही है, लेकिन वो घाटी के युवाओं को कट्टरवाद का नशा पिलाकर अराजकता और हिंसा करने के लिए उन्हें उकसा रहे हैं।
ख़बर के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना ने गुलशनपोरा इलाक़े में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। इससे पहले, पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी) को दक्षिण कश्मीर से दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया था। इनमें से एक टॉप हिज़्बुल आतंकवादी नावेद बाबू था, जिसके बारे में पता चला था कि वो शोपियाँ में ट्रक चालक की हत्या में शामिल था। इसके अलावा, सुरक्षाबल पर हमला करने का ज़िम्मेदार भी वही था।
ख़बर में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि कश्मीर में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब वो दो से तीन आतंकियों के ग्रुप में विभाजित होकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जबकि पहले वो छ: से सात के ग्रुप में विभाजित होते थे।
Loc पर सेना की जवाबी कार्रवाई, 2 पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर, 1 पोस्ट भी तबाह
2 Pak कमांडो ढेर, बाकी जान बचाकर भागे: घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी सेना को मिला मुँहतोड़ जवाब
बांदीपोरा कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद