पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद चल रहे बवाल के बीच अब आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को आत्मघाती हमलों से दहलाने की धमकी दी है। अलकायदा ने अपने पत्र में पहले कहा कि इस पूरी दुनिया में अल्लाह से ऊपर कोई नहीं है जिन्होंने खुद पैगंबर मुहम्मद को भेजा। उसके बाद बताया कि कैसे ‘हिंदुत्व का झंडा’ उठाकर चलने वालों ने पैगंबर और उनकी बीवी का अपमान किया जिससे दुनिया के हर मुस्लिम को दुख पहुँचा और अब वह बदले की आग में जल रहे हैं।
इस पत्र में अलकायदा ने समुदाय के अन्य लोगों से पैगंबर की शान में जान देने की अपील की। पत्र में लिखा, “हम दूसरे लोगों से अपने नबियों के सम्मान के लिए लड़ने और मरने को कहते हैं। हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं। हम अपने शरीर और बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बाँधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिमाकत करते हैं। हम कहते हैं अल्लाह के करम से भगवा आतंकियों को अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए। इन लोगों को न इनके घर में जगह मिलेगी न सेना की छावनियों में। “
#AlQaeda issues threat to the Indian govt.
— Manish Shukla (@manishmedia) June 7, 2022
Al Qaeda threatens terror attacks in Delhi, Bombay, UP & Gujarat. pic.twitter.com/FEJp3d9YxD
बता दें कि पैगंबर मुहम्मद पर 26 मई 2022 को एक टीवी डिबेट शो में नुपूर शर्मा द्वारा कथिततौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के विरुद्ध अपने समुदाय को भड़का रहे हैं। सबसे पहले ये काम ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने किया और उसके बाद नुपूर को रेप और हत्या की धमकी आने लगी। धीरे-धीरे इस टिप्पणी का असर इस्लामी देशों में रह रहे भारतीयों को देखना पड़ा। कानपुर हिंसा भी पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वालों को सजा देने के नाम पर हुई। कई जगह हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए रैली की गई और अब इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए इस्लामी आतंकियों ने भगवाधारियों को आतंकी करार देकर भारत को विस्फोटों से दहलाने वाला धमकी भरा पत्र भेजा है।
So #AlQaeda has now issued a letter.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) June 7, 2022
It has threatened India of terrôr attaçks in Delhi, Bombay, UP & Gujarat.
Those two-nation sympathisers who are celebrating since yesterday must put their heads in shame today for seeking international interference in a domestic issue. pic.twitter.com/EWLP5dt5YK