पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से कुछ ही दूर सोमवार (8 अप्रैल 2023) को भी धमाका हुआ। इसमें किसी के घायल होने या किसी नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस इसे कम क्षमता वाला क्रूड बम ब्लास्ट बता रही है। विस्फोटक को कोल्ड ड्रिंक के कैन में डालकर लटका दिया गया था। दो दिन के भीतर गोल्डन टेंपल के पास यह दूसरा धमाका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 6:30 पर स्वर्ण मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर धमाका हुआ। धमाके की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पुलिस बल पहुँचा और जाँच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि कम डेंसिटी का यह धमाका क्रूड बम के कारण हुआ। बम कोल्ड ड्रिंक के कैन में डाल कर लटकाया गया था। अब तक हुई जाँच में पुलिस को डेटोनेटर नहीं मिला है।
पंजाब पुलिस के DGP गौरव दयाल का कहना है कि धमाके के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस इस ब्लास्ट को शरारत, आतंकवाद और पर्सनल एंगल से भी जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य और नियंत्रण में है। मीडिया से भी तथ्यों को आधिकारिक पुष्टि के बाद प्रकाशित करने का आग्रह किया गया है।
The situation on the ground is completely normal.
— Commissioner of Police Amritsar (@cpamritsar) May 8, 2023
Request citizens and media to fact check news from official sources. (2/2)
शनिवार को भी हुआ था धमाका
गौरतलब है कि शनिवार (6 मई 2023) को भी अमृतसर के इसी क्षेत्र हेरिटेज स्ट्रीट में ब्लास्ट हुआ था। दोनों धमाकों के जगहों के बीच महज 10 मीटर की दूरी है। पहले धमाके में करीब 6 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में इसे रेस्टोरेंट की चिमनी में हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा था। लेकिन बाद में घटनास्थल से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद होने पर पुलिस ब्लास्ट के एंगल से जाँच कर रही है।