पिछले लगभग 2 सालों से भारत आतंकी हमलों से खुद को सुरक्षित समझ रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार (फरवरी 14, 2019) शाम को आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमला कर दिया। मीडिया के अनुसार आतंकवादियों की इस कायराना हरकत में अब तक CRPF के लगभग 40 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही हैं। यह हमला सितंबर, 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले से भी बड़ा हमला है। उस समय आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर अटैक किया था, जिसमें मौके पर ही 18 जवान शहीद हो गए थे।
इस घटना के बाद एक ओर जहाँ कुछ लोगों ने शहीदों को लेकर अपनी संवेदना और नाराजगी व्यक्त की है, वहीं दूसरी तरफ मीडिया और राजनीतिक दल इसे सरकार को घेरने का एक अच्छा मौका समझकर मैदान में उतर चुके हैं। सेना पर हुए इस आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। पीएम ने कहा, “पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुआ हमला बेहद घृणित है। मैं इस कायराना हमले की कठोर निंदा करता हूँ। हमले में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द ठीक हों।”
Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2019
वहीं, विपक्ष ने इस मौके को भुनाते हुए हमले में मारे गए जवानों पर राजनीति भी शुरू कर दी है। कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, “उरी, पठानकोट, पुलवामा… आतंकी हमलों की लिस्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता जारी है और मोदी सरकार चुप है।”
Condemn the cowardly terror attack on our jawans in Pulwama, J&K today.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 14, 2019
Our homage to the 18 brave hearts who made the supreme sacrifice & condolences to their family.
Uri, Pathankot, Pulwama- the terror list & compromise of National Security by Modi Govt continues unabated.
इसके बाद मीडिया से बातचीत में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार में 5 साल में यह 17वां बड़ा हमला है। उरी और पठानकोट इससे पहले के कई बड़े उदाहरण हैं। हमारी सरकार पाकिस्तान को 56 इंची सीना नहीं दिखा सकी है। जवानों की शहादत पर अब तक पीएम मोदी ने दो शब्द तक नहीं कहे। हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि उनका 56 इंची सीना कब इस हमले का जवाब देगा?” हैरानी की बात है कि ऐसे समय में जब सभी लोगों को
आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार के साथ खड़ा होकर साथ होना चाहिए, मीडिया गिरोह और विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए सरकार पर अपनी भड़ास निकालने का प्रयास कर रहा है।
विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा, “एक सैनिक और देश का नागरिक होने के नाते मेरा खून ऐसे कायराना हमलों पर खौलता है। पुलवामा हमले में CRPF जवानों की जान गई है। मैं उनकी शहादत को सलाम करता हूँ और वादा करता हूँ कि उनके खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।”
As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the @crpfindia laid down their lives in #Pulwama. I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged. #JaiHind
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 14, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक को हमेशा संदेहास्पद बताते रहने वाली मीडिया के समुदाय विशेष की पत्रकार सागरिका घोष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश में CRPF और उरी जैसी घटनाएँ हो रही हैं और दिशाहीन सरकार तथाकथित सर्जिकल स्ट्राइक पर खुश होती है और धार्मिक प्रतीकों के साथ नाटक करती है। इसके जवाब में ट्विटर यूज़र्स ने लिखा है कि सरकार दुबारा सर्जिकल स्ट्राइक करेगी और तुम फिर भी इसे झूठा साबित करने के पूरे प्रयास करते रहोगे।
Pathankot, Uri, CRPF India’s hardest targets have been hit while a hopeless directionless government trumpets videos of its so called surgical strikes and stages mythological shows with religious symbolism and pours communal poison. Get real! #Pulwama
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) February 14, 2019
अरुण जेटली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर के साथ ही अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर इस आतंकी घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएँ जाहिर की हैं।
Attack on CRPF in #Pulwama, J&K is a cowardice & condemnable act of terrorists. Nation salutes martyred soldiers and we all stand united with families of martyrs. We pray for speedy recovery of the injured. Terrorists will be given unforgettable lesson for their heinous act.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 14, 2019
Really pained by the cowardly attack on our CRPF in J&K in which our brave men have been martyred . No words are enough to describe the pain. I wish a speedy recovery to those injured.#SudharJaaoWarnaSudhaarDenge
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 14, 2019
Yes, let’s talk with the separatists. Yes, let’s talk with Pakistan. But this time conversation can’t be on the table, it has to be in a battle ground. Enough is enough. 18 CRPF personnel killed in IED blast on Srinagar-Jammu highway https://t.co/aa0t0idiHY via @economictimes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2019
Extremely shocking news coming from Pulwama (J&K). I strongly condemn the terror attack on CRPF convoy in which many casualties are feared. India must stand united in this moment of grief
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2019
जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी, आतंकी का वीडियो वायरल
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी। जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने आज दोपहर 3:15 बजे यह फिदायीन हमला किया। ये वही आतंकी है जो मई 2018 में सेना के एनकाउंटर में बच निकला था। इसी ने विस्फोटक से भरी कार जवानों की बस से टकराई। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने अपनी गाड़ी जवानों से भरी बस से टकरा दी।
इस हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने आदिल डार का एक वीडियो जारी किया। कहा जा रहा है कि इस वीडियो कोआत्मघाती हमले के पहले ही शूट किया गया था। इस वीडियो में आदिल के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का बैनर दिख रहा है। इसमें आतंकी डार तमाम हथियारों से लेस है। इस हमले के बाद जैश के प्रवक्ता मोहम्मद हसन ने दावा किया है कि इस हमले में सेना के कई वाहन नष्ट कर दिए गए हैं। डार ने इस वीडियो में ऐलान करते हुए सरकार के प्रति अपनी नफरत को दिखाया है। इसमें उसने बाबरी मस्जिद के मुद्दे को भी उठाया है, इस वीडियो से साफ है कि इस हमले से पहले उसका ब्रेनवॉश किस हद तक किया गया था।
वीडियो में आतंकी डार कह रहा है कि जब तक यह वीडियो लोगों तक पहुँचेगा वो जन्नत पहुँच चुका होगा। उसने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के लोग कश्मीर के लिए भारत से लड़ रहे हैं, अब मध्य कश्मीर और जम्मू को भी इस लड़ाई में उतर जाना चाहिए।