स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हैं। देश इस बार 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों ने गुरुवार (8 अगस्त 2024) को खान मार्केट सहित अन्य इलाकों में कुख्यात आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। ये आतंकी अलकायदा और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हैं और सुरक्षाबलों को लंबे समय से इनकी तलाश है।
इस पोस्टर्स में रियाज, जुनैद और परमजीत जैसे कई खतरनाक आतंकियों की तस्वीरें है। इस पोस्टर में कहा गया है कि इन खूंखार आतंकियों को देखते हुए पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित करें। ऐसा करने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसका नाम एवं पता भी गुप्त रखा जाएगा। पोस्टर के कुल 9 आतंकियों के नाम एवं तस्वीरें हैं। इनमें 6 आतंकी अलकायदा के हैं।
पुलिस दिल्ली की सीमा से सटे राज्यों पर भी निगरानी रख रही है। बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि 15 अगस्त पर खालिस्तानी संगठन के साथ-साथ इस्लामी संगठन किसी बड़ी को साजिश रच रहे हैं। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट हैं। सब-इंस्पेक्टर कोमल ने कहा, “हम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 15 के मद्देनजर आतंकवादियों के पोस्टर लगा रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: Sub-inspector Komal says, "We are putting up terrorist posters in view of the upcoming #IndependenceDay2024 to raise awareness among citizens…" https://t.co/eMPMDondNM pic.twitter.com/QCvnttHSwM
— ANI (@ANI) August 8, 2024
पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए आतंकियों को पोस्टर लगाए जा रहे हैं। उधर, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के चलते पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली राजधानी क्षेत्र में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए कहा गया है।
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के मोटर वर्कशॉप और गैराज में जाकर पिछले 10 दिनों में किसी वाहन में हुए बदलाव में पता लगाने के लिए भी कहा है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर अरोड़ा ने पिछले दो महीनों में कूरियर कंपनियों के जरिए बिना स्पष्ट जानकारी वाले पतों पर की गई डिलीवरी के बारे में भी पता लगाने के लिए कहा है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान परिसर में सैकड़ों गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है। ऐसे में सुरक्षाबल राजधानी के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रख रही है।