Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाचीन से सटे उत्तराखंड के इलाकों में एयरफील्ड बना रही है सेना: जनरल रावत

चीन से सटे उत्तराखंड के इलाकों में एयरफील्ड बना रही है सेना: जनरल रावत

सेना प्रमुख ने कहा कि चीन से सटे इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने में सेना और वायु सेना उत्तराखंड सरकार को हर तरीके से मदद मुहैया कराएगी। सीमाई इलाकों के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में एडवांस लैंडिंग की सुविधा के लिए ठोस क़दम उठाए जा रहे हैं।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया है कि चीन की सीमा से सटे उत्तराखंड के इलाकों में एयरफील्ड बनाए जा रहे हैं। सीमाई इलाकों में सशस्त्र बलों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद सेना इनका निर्माण करवा रही है। वे रविवार (3 नवंबर 2019) को टिहरी में ‘रैबार कॉन्फ्रेंस’ के दौरान अपनी बात रख रहे थे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सेना प्रमुख ने कहा कि चीन से सटे इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने, आधारभूत और दूरसंचार संरचनाओं को मजबूत करने में सेना और वायु सेना उत्तराखंड सरकार को हर तरीके से मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने बताया कि सीमाई इलाकों के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में एडवांस लैंडिंग की सुविधा के लिए ठोस क़दम उठाए जा रहे हैं।

सेना प्रमुख ने कहा, “हाल में मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला था। उन्होंने कहा कि चीन की सीमा से सटे इलाकों में एडवांस लैंडिंग के लिए एयरफील्ड का निर्माण किया जाना चाहिए। हम तेज़ी से इस पर काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कनेक्टिविटी में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेगी, फिर चाहे वो सड़क सम्पर्क हो या हवाई सम्पर्क। जनरल ने कहा, “सेना सीमावर्ती इलाक़ों में रहने वाले स्थानीय लोगों की भी मदद कर रही है, जैसे अखरोट और पाइन-नट की खेती।”

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर जनरल रावत ने कहा कि सेना प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हम हर संभव उपाय कर रहे हैं और प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं।”

‘रैबार कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन उत्तराखंड सरकार की ओर से सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में विकास को रफ्तार देने के मकसद से किया जाता है। यह आयोजन का दूसरा वर्ष है। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई हस्तियों ने शिरक़त की थी।

सीमावर्ती क्षेत्रों के सामरिक महत्व को देखते हुए, भारत सरकार देश की सुरक्षा संबंधी तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए सभी सड़कों, संचार-लाइनों, रेलवे बुनियादी ढाँचे आदि जैसे आवश्यक बुनियादी ढाँचे का निर्माण कर रही है। हाल ही में, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने डोकलाम घाटी को जोड़ने के लिए एक वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया था। भारत और चीन के बीच 2017 में चुम्बी घाटी में 73 दिनों तक सैन्य गतिरोध देखने को मिला था। नवनिर्मित वैकल्पिक सड़क से सीमा पर बलों की तैनाती सुगम हो जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP के पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, 2 AK-47 के साथ ग्रोक पिस्टल-कारतूस बरामद: पंजाब और यूपी पुलिस ने ऑपरेशन...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -