Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाअल-क़ायदा और IS कर सकते हैं हमला, गोवा समेत दिल्ली, मुंबई में अलर्ट जारी

अल-क़ायदा और IS कर सकते हैं हमला, गोवा समेत दिल्ली, मुंबई में अलर्ट जारी

ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुंबई में इजरायली दूतावास, महावाणिज्यिक दूतावास के अलावा छाबड़ हाऊस की सुरक्षा और निगरानी तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए।

भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने गोवा, मुंबई और दिल्ली में अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा आतंकी हमला होने की संभावना जताई है। इस संभावना के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट भी जारी कर दिया गया। गोवा पुलिस ने कहा कि राज्य में इज़रायली पर्यटकों पर इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा ‘संभावित बदले’ के रूप में हमला किया जा सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें इज़रायल के पर्यटकों के अलावा उत्तरी गोवा में एक प्रार्थना घर को भी सुरक्षित रखना होगा। यह आतंकी हमला इस्लामिक स्टेट या अल-क़ायदा द्वारा न्यूज़ीलैंड की मस्जिद में हुई हत्याओं का बदला लेने के लिए किया जा सकता है।

ख़बर के अनुसार, वर्तमान में कई दर्जन इज़रायली यहूदी गोवा में लंबे समय तक वीजा पर हैं और वे अक्सर उत्तरी गोवा के छाबड़ हाउस में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठे होते हैं।

कथित तौर पर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें यहूदी आराधनालयों समेत वो जगह भी शामिल हैं जहाँ इज़रायली पर्यटक निवास करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, चाकू को भी एक हथियार के तौर पर हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुंबई में इज़रायली दूतावास, महावाणिज्यिक दूतावास के अलावा छाबड़ हाऊस की सुरक्षा और निगरानी तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए।

हाल के दिनों में, इस्लामी आतंकवादी समूहों से जुड़े आतंकवादियों ने लोगों को मारने के लिए वाहनों का उपयोग किया गया। पुलवामा आतंकी हमले में भी, आत्मघाती बम विस्फोट के लिए एक वाहन का ही इस्तेमाल किया गया था। यूरोप में, पैदल यात्रियों के ऊपर आतंकवादियों ने ट्रक चढ़ा दिए।

बता दें कि शुक्रवार (15 मार्च) की सुबह न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर के अल नूर मस्जिद में गोलीबारी हुई थी जिसमें कई लोगों के हताहत होने की ख़बर थी। इस घटना के बारे में न्यूज़ीलैंड पुलिस ने अपने बयान में क्राइस्टचर्च में गंभीर स्थिति पैदा होने की स्थिति को स्वीकारा था हमले से बिगड़ते हालात में शहर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था और भीड़भाड़ वाले इलाक़े से बचने की सलाह दी गई थी। इस आतंकी हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -