बेंगलुरु में आयोजित हुए एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान HLFT-42 पर एक बार फिर भगवान हनुमान जी की तस्वीर नजर आई। इससे पहले इस फोटो को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद फोटो हटा दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान, एयरो इंडिया शो के अंतिम दिन यानी शुक्रवार (17 फरवरी 2023) को HLFT-42 पर एक बार फिर भगवान हनुमान जी की फोटो देखी गई। दरअसल, एयरो इंडिया शो के पहले दिन सोमवार (13 फरवरी 2023) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान HLFT-42 के पिछले हिस्से पर भगवान हनुमान जी की फोटो लगाई गई थी। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद यह फोटो हटा ली गई थी।
#AeroIndia2023 | Picture of Lord Hanuman once again displayed on the tail of HLFT-42 full-scale model of Hindustan Aeronautics Limited (HAL), showcased at the airshow in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/PKQDEm54iC
— ANI (@ANI) February 17, 2023
फोटो को लेकर HAL के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, “हमने भगवान हनुमान जी की तस्वीर सिर्फ विमान की शक्ति को दर्शाने के लिए लगाई थी। लेकिन इस पर चर्चा करने के बाद हमने इसे हटाने का फैसला किया। यह एक साधारण सी बात थी और पिछले ट्रेनर एयरक्राफ्ट ‘मारुत’ पर आधारित थी। लेकिन हमने इस पर विवाद होते हुए देखा। परियोजना अभी भी प्रारंभिक चरण में है। हम केवल इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”
वहीं, HAL के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्ण ने कहा था, “विमान पर हनुमान जी की फोटो किसी इरादे से नहीं लगाया गई। न ही किसी इरादे से हटा गई।”
तूफान आ रहा है
बता दें कि सुपरसोनिक ट्रेनर विमान (HLFT-42) पर लगी फोटो में भगवान हनुमान जी गदा लेकर उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इस फोटो के साथ लिखा हुआ था -The Storm Is Coming यानि तूफान आ रहा है।
बता दें कि सोमवार (13 फरवरी 2023) से शुरू हुआ यह शो शुक्रवार (17 फरवरी 2023) तक चला। इस एयर शो, हवाई क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन हुआ। साथ ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर नए भारत के उदय को भी दर्शाया गया। एयरो शो 2023 का मुख्य उद्देश्य मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए घरेलू हवाई उद्योग को बढ़ावा देना है। बेंगलुरु एयर शो में 731 कंपनियों ने अपने हथियारों के प्रदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी कंपनियाँ शामिल हैं।