भारतीय वायु सेना के लापता विमान AN-32 का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है। विमान की खोज में जुटी विभिन्न एजेंसियों के काफी प्रयासों के बावजूद अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। शुक्रवार (जून 7, 2019) की सुबह भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने तमिलनाडु के अरक्कोणम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन उसे भी असफलता ही हाथ लगी। जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने विमान के संबंध में पुख्ता जानकारी देने वाले को ₹5 लाख के पुरस्कार की घोषणा की है। एयर मार्शल आरडी माथुर, AOC इस्टर्न एयर कमांड ने विमान का सुराग देने वाले किसी भी व्यक्ति या दल को ₹5 लाख का नकद पुरस्कार देने की बात कही। इस संबंध में फोन नंबर भी जारी किया गया है।
Wing Commander, Ratnakar Singh, Def PRO,Shillong:Finder may contact IAF on- 0378-3222164, 9436499477/9402077267/9402132477. IAF is using all its assets&taking help of Army,Arunachal Pradesh civil authorities&other national agencies to locate the missing AN-32 transport aircraft https://t.co/6R4Zupt3fp
— ANI (@ANI) June 8, 2019
विमान की जानकारी देने वाले भारतीय वायुसेना से 0378-3222164, 9436499477/ 9402077267/ 9402132477 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि इसरो के उपग्रहों सहित विभिन्न एजेंसियों के उन्नत तकनीक और सेंसर के साथ विमान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि, विमान सोमवार (जून 3, 2019) को चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्रियों समेत 13 लोगों के साथ लापता हुआ था। विमान के लापता हुए 6 दिन बीत चुके हैं।
इस बीच वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने जारी खोज अभियान की समीक्षा के लिए वायु सेना स्टेशन जोरहाट का दौरा किया। उन्हें संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और अब तक प्राप्त इनपुट से अवगत कराया गया। उन्होंने विमान में सवार अधिकारियों और हवाई यात्रियों के परिवारों के साथ बातचीत भी की।