उड़ीसा के कालाहांडी जिले में पिछले 24 घंटों में नक्सलियों ने 2 ब्लास्ट किए है। ये धमाके लांजीगढ़ पुलिस थाने की सीमा के तहत त्रिलोचनपुर और बीजापुर में सीआरपीएफ शिविरों के पास हुए। इन विस्फोटों में 2 जवानों के घायल होने की ख़बर है।
Odisha: Naxals carried out two blasts near CRPF camp in Trilochanpur and Bijepur under Lanjigarh police stations limits in Kalahandi district, in last 24 hours. Two jawans were injured in the blast. pic.twitter.com/MsqvyB8EAJ
— ANI (@ANI) May 12, 2019
गौरतलब है कि कल (मई 12, 2019) नक्सलियों ने सीआरपीएफ के निर्माणाधीन भवन को विस्फोट से उड़ा दिया था। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। विस्फोट के बाद पुलिस के शीर्ष अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुँचे थे और सर्च अभियान शुरू हुआ। इस घटना के एक दिन पूर्व मलकानगिरी जिले के मैथिली थाना अंतर्गत बोगापदर पहाड़ में भी नक्सलियों ने विस्फोट किया था जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 2 जवान घायल हुए थे।
इसके अलावा अभी हाल ही में 1 मई को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में 15 सुरक्षाकर्मियों वीरगति को प्राप्त हो गए थे। यह घटना तब हुई थी जब गढ़चिरौली के घने जंगलों के बीच से सी 60 कमांडो यूनिट का दस्ता गुजर रहा था।
PM Modi: Strongly condemn despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. Salute all brave personnel.Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with bereaved families. Perpetrators of such violence will not be spared (file pic) pic.twitter.com/mbkyG7XZLA
— ANI (@ANI) May 1, 2019
नक्सलियों ने जिस तरह से इस हमले को अंजाम दिया था, उससे स्पष्ट था कि इस हमले के लिए लंबी प्लानिंग की गई होगी। पहले सुबह महाराष्ट्र दिवस पर 36 गाड़ियों को जलाकर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को अपनी ओर आने का एक तरह से लालच दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्विक एक्शन फोर्स घटनास्थल की ओर रवाना हुई। इसी रूट पर नक्सली घात लगा कर बैठे थे। जैसे ही जंबुलखेड़ा गांव से सी 60 कमांडो की टीम गुजर रही थी, नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को निशाना बनाया।