जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को पकड़ने में कामयाबी मिली। मंगलवार (मई 5, 2020) को यहाँ सुबह करीब पाँच बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिस दौरान सुरक्षाबल को यह सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक फरार आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान तनवीर अहमद मलिक के तौर पर हुई है और सुरक्षाबल के जवान को इसकी तलाश फरवरी से थी।
तनतना गुंदना डोडा के रहने वाले आतंकी तनवीर से पूछताछ की जा रही है। वह संगठन के लिए क्या काम कर रहा था और डोडा में जैश सहित अन्य आतंकी संगठनों का नेटवर्क कहाँ-कहाँ फैला है, इस बारे में पूछा जा रहा है। पूछताछ पूरी होने के बाद तनवीर को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। तनवीर के साथ ही उसके बहनोई और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
In a joint operation by police and Army, one over ground worker of Hizbul Mujahideen arrested; one Chinese pistol and 10 rounds recovered: SSP Doda, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 5, 2020
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आज सुबह 6 बजे के करीब विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि तनवीर को तनतना गाँव में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम तनतना पहुँची और गाँव की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सात बजे के करीब उसे ढूँढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से एक चाइनीज पिस्तौल, 10 राउंड भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि तनवीर फरवरी से फरार है। वे पहले आतंकवादियों के लिए काम करता था परंतु जब सुरक्षाबलों को इस बारे में पता चला और उसकी तलाश शुरू की तो वह घर से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी कि तनतना में रहने वाला तनवीर पिछले कई महीनों से जैश के लिए ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के तौर पर काम कर रहा है। इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुँचती वह घर से फरार हो गया। बाद में पता चला कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जा मिला है और संगठन के साथ मिलकर आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि तनवीर का पकड़ा जाना बहुत बड़ी सफलता है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि तनवीर से डोडा, किश्तवाड़ व उसके साथ लगते इलाकों में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के बारे में पता चल सकता है। इन जिलों में कौन-कौन सा आतंकवादी संगठन सक्रिय है, कौन लोग ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर उनके लिए काम कर रहे हैं, यह जानकारी हासिल की जा रही है।
गौरतलब है कि 5 मार्च 2020 को जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवा इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के पाँच ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) को गिरफ्तार किया गया था। किश्तवाड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि मारवा इलाके के रहने वाले गुलाम हुसैन, मोहम्मद यासीन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद इकबाल और बशीर अहमद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को पनाह देने के साथ उनकी मदद करते थे।
जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में 9 मार्च, 2020 को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मरने वाले दोनों आतंकियों के संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन से थे। इनमें से एक पाकिस्तानी था और दूसरे की पहचान इशफाक अहमद के रूप में हुई थी।