Saturday, April 20, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाJ&K: हिजबुल मुजाहिदीन का फरार आतंकी तनवीर अहमद मलिक डोडा से गिरफ्तार, सुरक्षाबल कर...

J&K: हिजबुल मुजाहिदीन का फरार आतंकी तनवीर अहमद मलिक डोडा से गिरफ्तार, सुरक्षाबल कर रहे पूछताछ

पुलिस को आज सुबह 6 बजे के करीब विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि तनवीर को तनतना गाँव में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम तनतना पहुँची और गाँव की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सात बजे के करीब उसे ढूँढ निकाला और......

जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को पकड़ने में कामयाबी मिली। मंगलवार (मई 5, 2020) को यहाँ सुबह करीब पाँच बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिस दौरान सुरक्षाबल को यह सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक फरार आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान तनवीर अहमद मलिक के तौर पर हुई है और सुरक्षाबल के जवान को इसकी तलाश फरवरी से थी।

तनतना गुंदना डोडा के रहने वाले आतंकी तनवीर से पूछताछ की जा रही है। वह संगठन के लिए क्या काम कर रहा था और डोडा में जैश सहित अन्य आतंकी संगठनों का नेटवर्क कहाँ-कहाँ फैला है, इस बारे में पूछा जा रहा है। पूछताछ पूरी होने के बाद तनवीर को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। तनवीर के साथ ही उसके बहनोई और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को आज सुबह 6 बजे के करीब विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि तनवीर को तनतना गाँव में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम तनतना पहुँची और गाँव की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सात बजे के करीब उसे ढूँढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से एक चाइनीज पिस्तौल, 10 राउंड भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि तनवीर फरवरी से फरार है। वे पहले आतंकवादियों के लिए काम करता था परंतु जब सुरक्षाबलों को इस बारे में पता चला और उसकी तलाश शुरू की तो वह घर से फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी कि तनतना में रहने वाला तनवीर पिछले कई महीनों से जैश के लिए ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के तौर पर काम कर रहा है। इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुँचती वह घर से फरार हो गया। बाद में पता चला कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जा मिला है और संगठन के साथ मिलकर आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि तनवीर का पकड़ा जाना बहुत बड़ी सफलता है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि तनवीर से डोडा, किश्तवाड़ व उसके साथ लगते इलाकों में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के बारे में पता चल सकता है। इन जिलों में कौन-कौन सा आतंकवादी संगठन सक्रिय है, कौन लोग ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर उनके लिए काम कर रहे हैं, यह जानकारी हासिल की जा रही है।

गौरतलब है कि 5 मार्च 2020 को जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवा इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के पाँच ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) को गिरफ्तार किया गया था। किश्तवाड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि मारवा इलाके के रहने वाले गुलाम हुसैन, मोहम्मद यासीन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद इकबाल और बशीर अहमद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को पनाह देने के साथ उनकी मदद करते थे।

जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में 9 मार्च, 2020 को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मरने वाले दोनों आतंकियों के संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन से थे। इनमें से एक पाकिस्तानी था और दूसरे की पहचान इशफाक अहमद के रूप में हुई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हनुमान मंदिर को बना दिया कूड़ेदान, साफ़-सफाई कर पीड़ा दिखाई तो पत्रकार पर ही FIR: हैदराबाद के अक्सा मस्जिद के पास स्थित है धर्मस्थल,...

हनुमान मंदिर को बना दिया कूड़ेदान, कचरे में दब गई प्रतिमा। पत्रकार सिद्धू और स्थानीय रमेश ने आवाज़ उठाई तो हैदराबाद पुलिस ने दर्ज की FIR.

‘शहजादे को वायनाड में भी दिख रहा संकट, मतदान बाद तलाशेंगे सुरक्षित सीट’: महाराष्ट्र में PM मोदी ने पूछा- CAA न होता तो हमारे...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राहुल गाँधी 26 अप्रैल की वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद उनके लिए नई सुरक्षित सीट खोजी जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe