टेरर फंडिंग केस में आतंकी यासीन मलिक को बुधवार (25 मई 2022) को सजा सुनाई गई थी। इसके बाद श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर पथराव हुआ। पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि देश विरोधी नारेबाजी और यासीन मलिक के घर के बाहर पत्थरबाजी के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
पुलिस ने बताया है कि यासीन मलिक को दिल्ली में सजा सुनाए जाने के बाद उसके इलाके माइसुमा में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पत्थरबाजों की थाने में कान पकड़कर माफी माँगने की तस्वीर सामने आई है।
Other accused are being identified & will be arrested soon. A case has been registered under UAPA & IPC. The main instigators of this hooliganism will be booked under the Public Safety Act: Srinagar Police
— ANI (@ANI) May 26, 2022
पुलिस ने कहा कि अभी कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। श्रीनगर पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा हिंसा को भड़काने वाले प्रमुख आरोपितों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (Public Safety Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वायरल हो रहे एक वीडियो में मुस्लिम महिलाओं को भी ‘हम चाहते आजादी’, ’नारा एक तकबीर अल्लाहु अकबर’ जैसे मजहबी नारेबाजी लगाते देखा गया था।
बता दें कि यासीन मलिक को सजा के ऐलान के तुरंत बाद श्रीनगर में स्थित उसके घर के बाहर पत्थरबाजी हुई थी। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रवी तत्वों को खदेड़ दिया था। हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों में बुधवार (25 मई 2022) शाम को इंटरनेट बंद कर दिया था और सख्ती बढ़ा दी थी।
#KupwaraEncounter | All three terrorists were neutralized, affiliated with proscribed terror outfit LeT. Identification being ascertained. Incriminating materials including arms & ammunition recovered: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) May 26, 2022
(File pic) pic.twitter.com/TcoqzExQ8Y
इधर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार (26 मई 2022) को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादी मार गिराए। पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर किया है। पुलिस ने बताया, ‘‘कुपवाड़ा के जुमागुंड गाँव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना और पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकी मारे गए।।’’ इससे पहले बारामूला जिले में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे।
बता दें कि बुधवार को लश्कर के आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमरीना ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने गाने अपलोड किए थे। फायरिंग में अमरीन के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली लगी थी। इससे पहले मंगलवार (24 मई 2022) को द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में कादरी की बेटी भी गोली लगने से जख्मी हुई थी।