जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज (सितंबर 12, 2019) पंजाब से कश्मीर घाटी की ओर AK-47 और विस्फोटक लेकर आते 3 आतंकियों को कठुआ में गिरफ्तार किया। इलाके के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने इस गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि ये तीनों आतंकी जैश-ए मोहम्मद के हैं। इनके पास से 4 AK-56, 2 AK-47, 6 मैग्जीन और 180 लाइव राउंड के साथ 11,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जिसके बाद अब पंजाब बॉर्डर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
SSP Kathua, Shridhar Patil: Today, we apprehended 3 members of JeM and seized 4 AK-56, and 2 AK-47, 6 magazines and 180 live rounds and Rs 11000 in cash. The truck was coming from Punjab side and going towards Kashmir valley. We’ll increase search operations along Punjab border. pic.twitter.com/MksT5CGsqF
— ANI (@ANI) September 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने बताया है कि ये गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान पुलवामा निवासी उबेद-उल-इस्लाम, बड़गाम निवासी जहाँगीर अहमद पारे और पुलवामा निवासी सबील अहमद बाबा के रूप में हुई हैं।
Jammu & Kashmir Police on 3 Jaish-e-Mohammed terrorists arrested in Kathua: The three arrested are Ubaid-ul-Islam resident of Pulwama, Jahangir Ahmed Parrey resident of Budgam, & Sabeel Ahmed Baba resident of Pulwama. https://t.co/8kpeZqcfks pic.twitter.com/cykAKXtWmL
— ANI (@ANI) September 12, 2019
जानकारी के अनुसार इन आतंकियों की सूचना पुलिस को सुरक्षाबल द्वारा मिली थी कि हथियारों से भरा ट्रक लेकर ये अमृतसर के रास्ते आ रहे हैं।
इसके बाद ही कठुआ में नाकेबंदी के दौरान ट्रक में रखे सेब के कार्टन से ये हथियार और विस्फोटक चीजें बरामद हुईं और ट्रक में बैठे इन तीनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब फिलहाल इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार इन्हें कहाँ पर पहुँचाने थे और कहाँ से लाए जा रहे थे।
SSP Kathua, Sridhar Patil on truck carrying ammunition seized: 4 AK-56, and 2 AK-47, 6 magazines and 180 live rounds have been recovered. Three affiliated to Jaish e Mohammed arrested #JammuandKashmir pic.twitter.com/oan50qqu97
— ANI (@ANI) September 12, 2019