जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 आतंकियों की नई हिट लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट पुलवामा हमले में शामिल रहे जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान और समीर डार को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद जारी किया गया है। हिट लिस्ट में शामिल आतंकियों में 3 नई एंट्री है।
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (IGP) विजय कुमार ने आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें शामिल 7 पुराने आतंकियों के नाम हैं: सलीम पर्रे, यूसुफ कंतरू, अब्बास शेख, रियाज शितेरगुंड, फारूक नाली, जुबैर वाली और अशरफ मौलवी। लिस्ट में जो तीन नए आतंकी शामिल किए गए हैं वे हैं, शाकिब मंजूर, उमर मुश्ताक खांडे और वकील शेख।
Top 10 #targets: #Old #terrorists– Salim Parray, Yousuf Kantroo, Abbas Sheikh, Reyaz Shetergund, Farooq Nali, Zubair Wani & Ashraf Molvi. #New #terrorists– Saqib Manzoor, Umer Mustaq Khandey & Wakeel Shah: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 2, 2021
इन आतंकियों में से ज्यादातर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। इनमें बांदीपोरा का रहने वाला सलीम, युसूफ, रियाज वगैरह शामिल हैं। आईजीपी ने कहा कि जल्द ही इन आतंकियों को पकड़ा जाएगा या उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा। इनकी सूचना देने पर पुलिस ने पहचान गुप्त रखने और ईनाम देने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों ने 89 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें कई शीर्ष कमांडर थे। मार गिराए गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 42 लश्कर से थे। ढेर आतंकियों में से 7 विदेशी थे। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में आतंकवाद की कमर लगातार टूटी रही है। यही कारण है कि फिलहाल घाटी में करीब 225 आतंकी सक्रिय बताए जा रहे हैं। 2019 में यह संख्या 400 तो 2020 में 300 थी।
हाल ही में यह बात सामने आई थी कि 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान ने आतंकी हमलों की बड़ी साजिश रची है। इसके मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर में हिंदू मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की दूसरी बरसी (5 अगस्त) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर हिंदू मंदिरों पर हमले हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी ड्रोन के जरिए आईईडी अटैक कर सकते हैं। हालात को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घाटी में 5 अगस्त और 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।