उत्तरी कश्मीर के बारामूला-श्रीनगर मार्ग पर ह्यागम क्रॉसिंग के पास भारतीय सेना के काफिले पर घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि बारामूला जिले के सोपोर के ट्रूमगुंड-ह्यगाम क्रासिंग (Trumgund Hygam crossing) पर संदिग्ध आतंकियों ने आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया जिसमें सेना के एक जवान को चोटें आईं हैं। इस हमले के फ़ौरन बाद घायल जवान को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
Some trts fired at Army Vehicles at approx 1430 hrs between Pattan and Sangrama from an apple orchard. Own party retaliated immediately. 1 Army man sustained minor superficial injury in the thigh. Few fired cases recovered from the site. pic.twitter.com/GcPKHTRNDY
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) August 12, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में एक होटल के पास फायरिंग की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायर किया, लेकिन आतंकवादी वहाँ से भागने में सफल रहे। इस बारे में अभी तक किसी प्रकार के आधिकारिक बयान का इन्तजार है।
‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की फायरिंग में सेना के एक जवान को चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी ली जा रही है।
#Kashmir: Militants ambush Indian Army convoy near Hyhama crossing on Baramulla-Srinagar road, in north Kashmir. More details awaited.
— Kashmir Intel (@kashmirosint) August 12, 2020
पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया, 1 जवान बलिदान
गौरतलब है कि बुधवार (अगस्त 12, 2020) की सुबह ही एक अन्य मुठभेड़ में पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान 1 जवान के बलिदान होने की भी खबर सामने आई है।
#Kamrazipura #PulwamaEncounterUpdate: One #unidentified #terrorist killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 12, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा के कमराज़ीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए एक आतंकी को मार गिराया।
Jammu & Kashmir: Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari of Pulwama killed in an encounter at Kamrazipora today in an operation launched by Police along with 53 Rashtriya Rifles. pic.twitter.com/EqAvtFzbTi
— ANI (@ANI) August 12, 2020
हालाँकि, इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हुए। मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद/आजाद लालहरी (Azaad Lalhari) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आजाद अभी हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में भर्ती हुआ था। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।