जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के रामबाग इलाके से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। अच्छी बात यह है कि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, ऑपरेशन लगातार जारी है।
Police #neutralised 03 #terrorists in #Srinagar. Identification & affliation of the killed terrorists is being ascertained. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 24, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (24 नवंबर 2021) की दोपहर को सुरक्षाबलों को श्रीनगर के राजबाग में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सिक्योरिटी इनपुट मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया और ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही को रोक दिया। जब आतंकियों ने खुद को जवानों के चंगुल में फंसता देखा तो उन्होंने फायरिंग करते हुए वहाँ से भागने की कोशिश की। हालाँकि, बाद में तीनों को ढेर कर दिया गया।
सूत्रों ने खबर दी है कि इस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के नाम मेहरान और बासित है। दोनों ही ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ के लिए काम करते थे। फिलहाल तीसरे आतंकी की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। खास बात ये है कि अभी तक सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को लेकर कोई जानकारी नहीं जारी की गई है। फिलहाल, मुठभेड़ खत्म होने के बाद भी सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
One of the three terrorists killed in the encounter in Srinagar’s Rambagh has been identified as Mehran, a top TRF commander who was involved in killing of two teachers & other civilians in the city. Identification of others is being ascertained: Kashmir IG Vijay Kumar to ANI pic.twitter.com/ZY9A19uMTu
— ANI (@ANI) November 24, 2021
वहीं आतंकियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर में आतंकियों के समर्थकों ने सेना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
After the encounter today in Srinagar. Protests have begun! https://t.co/rl8ElhEBIb pic.twitter.com/2AYBv2IV2D
— Resonant News🌍 (@Resonant_News) November 24, 2021
एक सप्ताह पहले ही टीआरएफ कमांडर समेत पाँच को किया था ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने करीब एक सप्ताह पहले ही कुलगाम सेक्टर के पोंबे और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना ने कुलगाम के पोंबे और गोपालपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में TRF का टॉप कमांडर अफाक सिकंदर, शकीर, हैदर और इब्राहिम शामिल है और एक अन्य था।
पहली मुठभेड़ पोंबे इलाके में हुई थी, जहाँ सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया। इसके बाद गोपालपुरा इलाके में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया गया।