Wednesday, June 26, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाभारत-नेपाल सीमा पर 2 दशक में 4 गुना बढ़ गई मस्जिदों-मदरसों की संख्या, खाड़ी...

भारत-नेपाल सीमा पर 2 दशक में 4 गुना बढ़ गई मस्जिदों-मदरसों की संख्या, खाड़ी से फंडिंग की आशंका: खुफिया एजेंसियाँ अलर्ट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पिछले 20 सालों में मदरसों की संख्या में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर मदरसे भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुले हैं। वर्तमान समय में सिद्धार्थनगर जिले में 597 मदरसे संचालित हैं, जिनमें 452 पंजीकृत हैं और 145 मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियाँ और पुलिस विभाग पूरी तरह एलर्ट है। बॉर्डर पर संदिग्‍ध गति‍विधियों के साथ मदरसों की बढ़ती संख्या और उनके क्रिया-कलापों पर भी खुफिया ऐजेंसियों की नजर है। बॉर्डर के पास अचानक अस्तित्‍व में आए इन मदरसों और मस्जिदों की जरूरत और उनके आय के स्रोत का पता नहीं होने से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। ऐसे में अब इनकी हर तरह से जाँच की जा रही है।

भारत और नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पिछले 20 सालों में मदरसों की संख्या में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर मदरसे भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुले हैं। वर्तमान समय में सिद्धार्थनगर जिले में 597 मदरसे संचालित हैं, जिनमें 452 पंजीकृत हैं और 145 मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। खुफिया एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बिना रिकॉर्ड वाले मदरसे कैसे चल रहे हैं, इनकी फंडिंग कहाँ से हो रही है। कुछ मदरसों की फंडिंग दुबई और खाड़ी के देशों से होने की आशंका जताई जा रही है। वर्ष 1990 तक जिले में कुल 16 मान्यता प्राप्त मदरसे थे। वर्ष 2000 में इन मदरसों की संख्या बढ़कर 147 हो गई, जिनमें मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 45 थी।

सिद्धार्थनगर में मदरसों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है। वर्तमान समय में अकेले 152 मदरसे डुमरियागंज तहसील में संचालित हैं। यहाँ के टिकरिया गाँव में वर्ष 1978 में पहले मदरसे को मान्यता मिली थी। इटवा तहसील में 134 मदरसे हैं। क्षेत्र के भावपुर भदोखर में वर्ष 1963 में पहला मान्यता प्राप्त मदरसा खुला था। नौगढ़ तहसील में 119 मदरसे हैं, यहाँ पहला मदरसा वर्ष 1983 में शिवपति नगर में संचालित हुआ था।

जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ में 102 मदरसे हैं। वहीं, बांसी में मदरसों की संख्या सबसे कम 90 है, जिनमें से 16 मदरसों को सरकारी अनुदान मिल रहा है। इन मदरसों में तहनिया (प्राथमिक), फौकनिया (पूर्व प्राथमिक), मौलवी (हाईस्कूल), मुंशी (अरबी-फारसी में हाईस्कूल), आलिया (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) और फाजिल (परा-स्नातक) की पढ़ाई होती है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय कुमार ने बताया कि मदरसा कोई भी खोल सकता है। इस पर कोई रोक नहीं है। उन्हीं मदरसों को शासन स्तर से सहायता दी जाती है, जो मान्यता प्राप्त होते हैं। एस‌एसबी 43वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया की जिन मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर नजर है। समय-समय पर जाँच के बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाती है। बिना मान्यता वाली मदरसों की फंडिंग और उनकी गतिविधियों पर एसएसबी की नजर है।

वर्ष 1961 में मिली थी जिले के पहले मदरसे को मान्यता

जिले में सबसे पहला मदरसा 4 अप्रैल 1961 को शोहरतगढ़ तहसील के सिसहनियां अलीदापुर गाँव में खुला था। दूसरा मदरसा 7 जुलाई 1961 को बांसी तहसील की बराँवशरीफ गाँव में खुला था। 13 अगस्त वर्ष 1963 को इटवा के भावपुर भदोखर में तीसरे मदरसे को मान्यता मिली थी।

जिले में लगातार बढ़ रहे मदरसों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह से सतर्क हैं। हालाँकि जिन मदरसों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर स्थानीय प्रशासन की भी नजर रहती है। सिद्धार्थनगर जिले की कुछ संवेदनशील स्थानों पर बने मदरसों के रिकॉर्ड खंगाले ले जा रहे हैं और उनकी फंडिंग की भी जाँच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि नेपाल से लगे जिलों में मुस्लिम आबादी की संख्या में 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई। यहाँ पर 2 साल में ही 400 मदरसे और मस्जिद बन गए। सुरक्षा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में हो रहे ये बदलाव सामान्य नहीं हैं। इसी स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसी ने साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी थी। पिछले 2 साल के अंदर बहराइच, बस्ती व गोरखपुर मंडल से लगी नेपाल सीमा पर 400 से अधिक मजहबी शिक्षण संस्थान और मजहबी स्थल खुले।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अयोध्या में बनेगा मंदिरों का म्यूजियम, ₹750 करोड़ होगा खर्च: टाटा संस ने ली निर्माण की जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लगाई मुहर

टाटा संस ने कहा है कि वह CSR फंड से 650 करोड़ रुपए खर्च कर टेंपल म्‍यूजियम बनाएँगे। साथ ही आसपास इंफ्रा पर 100 करोड़ खर्च करेंगे।

पश्चिम से बन-ठन कर आई रोगग्रस्त वेश्या की हो रही पूजा… आपातकाल के खिलाफ आत्मदाह करने वाले प्रभाकर शर्मा, पत्र में लिखा था –...

जानिए कौन थे सर्वोदय कार्यकर्ता प्रभाकर शर्मा, जिन्होंने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में आत्मदाह कर लिया था। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर पशुबल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसे शासन में ज़िंदा रहने की बजाए वो कीड़ा-मकोड़ा बन कर मल-मूत्र में रेंगना पसंद करेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -