राष्ट्रीय जॉंच एजेंसी (NIA) ने देश में आतंकी संगठन अल-कायदा के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। केरल और पश्चिम बंगाल से 9 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। ये दिल्ली सहित देश के कई जगहों पर हमले की फिराक में थे। कुछ आतंकी हथियार और गोला-बारूद के लिए दिल्ली आने की योजना बना रहे थे।
एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्णाकुलम में कई जगहों पर छापेमारी कर इन आतंकियों को पकड़ा। शुरुआती जॉंच में पता चला है कि ये सभी सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठन से जुड़े थे। इसके जरिए ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा इन्हें कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था।
The module was actively indulging in fundraising & a few members of gang were planning to travel to New Delhi to procure arms and ammunition. These arrests have pre-empted possible terrorist attacks in various parts of the country: NIA on the arrest of 9 Al-Qaeda terrorists https://t.co/YEnEfJotLw
— ANI (@ANI) September 19, 2020
यह गिरोह सक्रिय रूप से धन उगाहने में लगा था। एनआईए ने कहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, स्वदेशी आग्नेयास्त्र, घरेलू शारीरिक कवच और होममेड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए गए हैं।
पिछले साल एनआईए ने देशभर में फैले आइएस आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा किया था। केंदीय गृह मंत्रालय ने बताया था कि एनआईए ने तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आईएस की उपस्थिति से संबंधित 17 मामले दर्ज किए हैं और 122 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
वहीं इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बदुरिया से 21 साल की कॉलेज छात्रा तानिया परवीन को गिरफ्तार किया गया था। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी हुई थी। लश्कर ने उसे भड़काऊ डाक्यूमेंट्स और विडियो उपलब्ध कराए थे। वह लश्कर के लिए भर्तियाँ करती थी। सरकारी सूचनाओं को पाने के लिए वो हनी-ट्रैपिंग का सहारा लेती थी।