Sunday, June 1, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाकेरल सहित कई दक्षिणी राज्यों में सक्रिय IS आतंकी, NIA ने दर्ज किए 17...

केरल सहित कई दक्षिणी राज्यों में सक्रिय IS आतंकी, NIA ने दर्ज किए 17 मामले, 122 आरोपित गिरफ्तार: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने कहा कि एनआईए ने तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आईएस की उपस्थिति से संबंधित 17 मामले दर्ज किए हैं और 122 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दुनियाभर में आतंक का साया तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए दुनियाभर के नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं भारत के दक्षिणी राज्यों के कुछ लोगों के इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल होने की बात केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के सामने आई है। इसको लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 17 मामले दर्ज किए हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि एनआईए ने तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आईएस की उपस्थिति से संबंधित 17 मामले दर्ज किए हैं और 122 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि एनआईए की जाँच में पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि IS, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत (ISIL), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS), दाएश, इस्लामिक स्टेट इन खोरासान प्रॉविन्स (ISKP), आईएसआईएस विलायत खोरासान, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और शाम-खोरासान को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत प्रथम अनुसूची में शामिल कर उन्हें आतंकी संगठन घोषित किया है।

किशन रेड्डी ने बताया कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए IS सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर रहा है। इसे देखते हुए संबद्ध एजेंसियाँ सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इन लोगों को होने वाली फंडिंग के बारे में पूरी जानकारी है। उनकी इस फंडिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है।

वहीं इस मामले को लेकर खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह एक तथ्य है कि केरल में कट्टरता प्रचलित है और एनआईए और राज्य, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा इस मामले में विस्तृत जाँच की गई है। कुछ संगठनों द्वारा ब्रेनवॉश किए गए युवा अभी भी हमारे रडार पर हैं और उन पर निगाह रखी जा रही है। सभी एजेंसियां ​​ऐसे नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूर्ण समन्वय के साथ काम कर रही हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना का किया तख्तापलट, आतंकी भी छोड़े… नरसंहार करने वाले भी हुए रिहा: अब बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी पर से भी बैन हटा, ‘इस्लामी...

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी को चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।

कॉन्ग्रेस समर्थकों ने महिला पत्रकार के फाड़े कपड़े, तोड़ा हाथ… पुलिस से भी मारपीट और बदसलूकी: असम में गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष बनते...

वीडियो में साफ दिख रहा है कि गौरव गोगोई के एयरपोर्ट से बाहर आते ही कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैसे हंगामा मचाते हुए लोगों से धक्का-मुक्की की।
- विज्ञापन -