राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने इस बात का खुलासा किया है कि अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी पाकिस्तान फौज के संपर्क में थीं और उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से पैसे भी मिलते थे। जानकारी के बता दूँ कि आसिया वही हैं जिन्होंने 2015 में गाय काटी थी, वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। एजेंसी ने बताया है कि आसिया, पाक फौज में काम करने वाले एक अधिकारी के जरिए जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज़ सईद के संपर्क में भी थीं।
आसिया बेगम तोते की तरह सच बोली
— Nation_First (@nitya62) June 6, 2019
कबूला,भारत में तबाही के लिए हाफिज सईद, ISI से मिलता था पैसा
कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तैयबा के हाफिजसईद के करीब आई. अधिकारी दुख्तारन-ए-मिल्लत नेता अंद्राबी का रिश्तेदार था. pic.twitter.com/sQ4LE87PSt
जनसत्ता में प्रकाशित खबर के मुताबिक एनआईए सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि पाकिस्तानी फौज में कैप्टन रैंक का अधिकारी आसिया का भतीजा है। इसके अलावा पता चला है कि आसिया का एक और नजदीकी रिश्तेदार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फौज और उनकी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के साथ संपर्क में है।
कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को मिल रही थी विदेश से फंडिग, भतीजा पाकिस्तानी सेना में कैप्टन रैंक का अधिकारी https://t.co/e8jtm9RUTk
— आज तक (@aajtak) June 6, 2019
एनआईए ने इससे पहले मंगलवार (4 जून) को हाफिज सईद के साथ आतंकी फंडिंग के मसले पर मसरत आलम, आसिया अंद्राबी और शबीर शाह को गिरफ्तार किया था। इन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद से ये तीनों अब तक तिहाड़ जेल में बंद हैं।
हयो रब्बा…..
— Sumaira Khan (@Sumairakhan_) June 6, 2019
आसिया बेगम एक ही दिन में तोते की तरह सच बोलने लगी…
आसिया अंद्राबी ने कबूला, भारत में तबाही मचाने के लिए हाफिज सईद, ISI से मिलता था पैसा…
कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तै…! pic.twitter.com/O93UPRGfyD
गौरतलब है, अलगाववादी समूह की संस्थापक आसिया भारत से कश्मीर के अलगाव के लिए काम कर रही हैं। आसिया को राष्ट्र के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के मामले में पिछले वर्ष जुलाई में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
अलगाववादी नेता मसरत आलम भट, शब्बीर शाह और आसिया अंद्राबी को 10 दिन NIA की कस्टडी में भेजा pic.twitter.com/ry8KPrQZ2J
— New Morning News (@newmorningnews2) June 4, 2019
इसके अलावा बता दें जाँच और पूछताछ में मालूम चला है कि आसिया के कुछ रिश्तेदार दुबई और सउदी अरब में भी रहते हैं। इन लोगों ने भी आसिया को भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए पैसे पहुँचाए हैं। यह धन पत्थरबाजों और हुर्रियत के समर्थकों में बाँटे गए थे जिन्होंने श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किए।
टेरर फंडिंग: 3 अलगाववादी नेता NIA हिरासत में https://t.co/elwhkIzK3a pic.twitter.com/Uye07rBWuj
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) June 4, 2019