जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। सेना ने इस मुठभेड़ में हिजबुल के आतंकियों को मार गिराया। सेना ने एक आतंकी की पहचान कर ली है, ये शख्स ताहिर अहमद भट है।
Last night, we got info about presence of terrorist Tahir Ahmad Bhat in Khotra village of Doda. We were on lookout for this terrorist since Jan 2020 when we killed Hizbul Mujahideen (HM) terrorist Haroon. After Haroon, Bhat was controlling terror activities here: Jammu IGP. (1/2) pic.twitter.com/TCwmur6gML
— ANI (@ANI) May 17, 2020
जम्मू के पुलिस निरीक्षक मुकेश सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया, “कल रात हमें डोडा में आतंकवादी ताहिर अहमद भट की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली। हम जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थे, जब हमने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी हारून को मार गिराया था। हारून के बाद, भट यहाँ आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था।”
A joint operation was launched. Village was cordoned off. Terrorists started indiscriminate firing from a house. Encounter continued for 5 hrs&Tahir Ahmad Bhat was killed during encounter.Arms&ammunition recovered: Mukesh Singh, Inspector General of Police, Jammu.(2/2) pic.twitter.com/SxULnDRNPr
— ANI (@ANI) May 17, 2020
उन्होंने आगे कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था। पूरे गाँव में घेराबंदी की गई। आतंकवादियों ने एक घर से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। 5 घंटे तक मुठभेड़ जारी रही और मुठभेड़ के दौरान ताहिर अहमद भट मारा गया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।”
मुकेश सिंह ने बताया कि लगातार कोशिशों के बाद उन्हें ताहिर अहमद के बारे में सही जानकारी मिली। इसके बाद देर रात पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और एसएसबी की मदद से घेराबंदी की गई और पूरे गाँव को सील कर दिया गया।
वो आगे कहते हैं, “आतंकी की तलाश करते हुए हमलोग सुबह 7:00 बजे उस घर में पहुँच चुके थे, जहाँ से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की थी। यह मुठभेड़ पाँच घंटे तक जारी रही और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर अहमद भट को मार गिराया गया।”
उसके पास से एक एके-47 और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। वह पिछले साल की शुरुआत में सक्रिय हुआ था। 2019 में बनिहाल के CRPF कैंप में ब्लास्ट हुए IED ब्लास्ट की साजिश में भी वह शामिल था। इसके अलावा वो RSS कार्यकर्ता चंद्रकांत शर्मा और किश्तवाड़ में उनके PSO की हत्या में भी शामिल था। और वह हिजबुल मुजाहिदी ग्रुप का सदस्य था, जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
The killing of Hizbul Mujahideen (HM) terrorist Tahir Ahmad Bhat (in pic 2) is a big success for the security forces and Doda as of now can be termed as free from any presence of terrorist there: Mukesh Singh, Inspector General of Police, Jammu pic.twitter.com/Q918eiSA8l
— ANI (@ANI) May 17, 2020
जम्मू के पुलिस निरीक्षक ने आगे कहा, “ताहिर को मारना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है और डोडा को अब वहाँ मौजूद किसी भी आतंकवादी से मुक्त करार दिया जा सकता है। हम घर का मलबा साफ कर रहे हैं। हम मलबे को साफ करने के बाद किसी अन्य आतंकवादी की उपस्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी दे पाएँगे।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सबसे बड़े आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया था। वो हिजबुल का मुखिया था और सारी आतंकी गतिविधयों को संचालित करता आ रहा था।
हिजबुल मुजाहिद्दीन के कंमाडर रहे आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन ने गाजी हैदर को कश्मीर का नया कमांडर बनाया है। इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने इसके अंत की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
गाजी हैदर को कश्मीर का कंमाडर बनाए जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कितने गाजी आए और कितने गाजी गए।”