असम के जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले AN-32 के टुकड़े मिले हैं। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार विमान के कुछ हिस्सों का टुकड़ा जहाँ मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में विमान के उड़ान भरने वाली जगह से 15-20 किलोमीटर उत्तर में है। भारतीय वायु सेना (IAF) का हेलिकॉप्टर दल इस मिशन में शामिल था। AN-32 विमान 3 जून से लापता था, जिसमें चालक दल समेत 13 लोग सवार थे।
The wreckage of the missing #An32 was spotted today 16 Kms North of Lipo, North East of Tato at an approximate elevation of 12000 ft by the #IAF Mi-17 Helicopter undertaking search in the expanded search zone..
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 11, 2019
वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस इलाके में खोज की जा रही थी वहाँ IAF के Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा अनुमानित AN-32 के मलबे को आज 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12000 फीट की ऊँचाई पर देखा गया। वायुसेना के रिटायर्ड एयर मार्शल पी एस अहलूवालिया के अनुसार पहाड़ियों और जंगल से भरा इलाका होने के कारण विमान का पता लगाना मुश्किल हो जाता है, इसी वजह से इसे ढूँढने में आठ दिनों का वक्त लग गया।
The location of the parts of aircraft, believed to be that of missing AN-32, is 15-20 kilometers north of the flight path of the AN-32 aircraft in Arunachal Pradesh. Indian Air Force (IAF) chopper teams were involved in this mission. https://t.co/UCTC7QQiqi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
AN-32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसका गंतव्य अरुणाचल का मेनचुका था। जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था जिसके बाद से विमान की तलाश जारी थी। भारतीय वायु सेना के AN-32 की तलाश के लिए चार एमआई-17 हेलीकॉप्टर, तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, जिनमें से दो सेना के है, दो सुखोई-30 विमान, एक सी-130 मालवाहक विमान और सेना के एक मानव रहित विमान को खोज अभियान में लगाया था।
इसके अलावा बीते शनिवार (8 जून) को भारतीय वायुसेना ने लापता AN32 विमान के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की थी। एयर मार्शल आरडी माथुर, एओसी-इन-सी-पूर्वी वायु कमान ने विमान का सुराग देने वाले किसी भी व्यक्ति या दल को 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
#BREAKINGNEWS
— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 11, 2019
Wreckage of missing #AN32Aircraft spotted 16 Kms North of Lipo, North East of Tato, in #ArunachalPradesh at an approximate elevation of 12000 ft by the IAF Mi-17 Helicopter undertaking search in the expanded search zone pic.twitter.com/6k8IxgOktp