पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर फायरिंग की गई, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई है। पूरे कैंटोनमेंट एरिया को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शूटर सिविल ड्रेस में था। यह भी कहा जा रहा है कि इस घटना के कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे।
भारतीय सेना का कहना है कि फायरिंग में एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवान गोली लगने से मौत हो गई। अन्य किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। मामले में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जाँच की जा रही है। दो दिन पहले गायब हुए 28 राउंड के साथ एक INSAS राइफल के इस घटना में इस्तेमाल के पहलुओं की भी जाँच की जा रही है।
Four army jawans of an artillery unit succumbed to gunshot injuries sustained during the firing incident at Bathinda Military Station. No other injuries to personnel or loss/damage to property reported. The area continues to be sealed off and joint investigations with Punjab… pic.twitter.com/bcOz8l1HEY
— ANI (@ANI) April 12, 2023
भारतीय सेना ने कहा कि इस घटना में जो भी जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवारों को जानमाल के नुकसान की सूचना दी जा रही है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या यह मामला किसी आतंकी घटना का नहीं लग रहा है। हालाँकि, जाँच के बाद ही इसका सही जानकारी सामने आ पाएगी।
पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से ANI ने कहा, बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवान हो सकते हैं।
All the entry gates of the Army Cantt in Bathinda have been closed. About two days ago one Insas rifle with 28 cartridges had gone missing. Some army personnel may be behind this incident: Punjab Police sources
— ANI (@ANI) April 12, 2023
घटना पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की मेस की है। बुधवार (12 अप्रैल 2023) को तड़के 4.35 बजे फायरिंग की गई। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर शूटर भागने में कामयाब रहा। कहा जा रहा है कि शूटर सिविल ड्रेस में था। हमलावर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, क्विक रिएक्शन टीम (QART) अपराधी की तलाश में जुटी है।
#WATCH | Visuals from outside Bathinda Military Station where four casualties have been reported in firing inside the station in Punjab; search operation underway pic.twitter.com/jgaaGVIdMS
— ANI (@ANI) April 12, 2023
आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के परिवार भी रहते हैं। इसके साथ ही इसमें स्कूल भी है। इस घटना के बाद सेना ने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही कैंट के भीतर स्थित स्कूल को भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इसकी बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। यहाँ का एम्युनिशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है। इसलिए पुलिस और सेना हर ऐंगल से जाँच कर रही है। इसमें आतंकी हमला, जवानों की आपसी फायरिंग या फिर तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध की फायरिंग के एंगल से जाँच की जा रही है।
बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठान द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस समय किसी आतंकी खतरे का संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि सैन्य स्टेशन के अधिकारियों द्वारा अभी तक पीड़ितों की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है।
SSP खुराना ने आगे कहा, “प्रारंभिक जानकारी में कहा गया है कि सेना के कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंन गोलियाँ चलाईं। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर किसी तोड़फोड़ की आशंका नहीं है, लेकिन विवरण की प्रतीक्षा है।”
पंजाब में फायरिंग और 4 जवानों की हत्या को देखते हुए स्थिति पर सेना प्रमुख मनोज पांडे खुद नजर बनाए हुए हैं। सेना प्रमुख खुद हर बात की जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद पांडे घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देंगे। इस संबंध में रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से रिपोर्ट माँगी है।