Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासेना को सब्जी सप्लाई की आड़ में ISI के लिए जासूसी कर रहा था...

सेना को सब्जी सप्लाई की आड़ में ISI के लिए जासूसी कर रहा था हबीब खान, राजस्थान से दिल्ली पुलिस ने दबोचा

इसी महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने ISI के लिए जासूसी करने वाले सेना के 2 जवानों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से हबीब खान को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। वह सेना को सब्जी सप्लाई करने की आड़ में गोपनीय दस्तावेज भेजता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मूलरूप से बीकानेर का रहने वाला हबीब खान भारतीय सेना से कई वर्षों से कॉन्ट्रेक्ट से जुड़ा था। वह सेना के लिए सब्जियाँ सप्लाई का काम करता था। उसे पोखरण से पकड़ा गया। अब जाँच एजेंसियाँ उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं।

हबीब की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस अब आगरा के एक शख्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पिछले कुछ समय से हबीब खान पर नजर रखे हुए थी। मंगलवार (13 जुलाई 2021) को उसे हिरासत में लेने के बाद बुधवार को दिल्ली लाया गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस, आईबी समेत कई एजेंसियाँ उससे पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने ISI के लिए जासूसी करने वाले सेना के 2 जवानों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया था, “पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी और उन्हें जानकारी लीक करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने सेना के 2 जवानों को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना के कामकाज और तैनाती से संबंधित गोपनीय दस्तावेज उनके पास से बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने आईएसआई के साथ 900 गोपनीय दस्तावेज साझा किए थे।”

इससे पहले कर्नाटक पुलिस और सैन्य खुफिया की दक्षिणी कमान ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक अवैध नेटवर्क का खुलासा किया था। नेटवर्क से जुड़े लोग छह टेलीफोन एक्सचेंज की मदद से सैन्य प्रतिष्ठानों की सूचनाओं और सेना की गतिविधियों को अपने पाकिस्तानी आकाओं तक पहुँचाते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -