जम्मू-कश्मीर के पुँछ में शनिवार (4 मई, 2024) को भारतीय वायुसेना के जवानों को निशाना बना कर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 1 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैय्यबा के विदेशी आतंकी अबू हमजा के गुर्गों का हाथ होने के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस ने पहले ही अबू हमजा पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले 2 अन्य आतंकियों के स्केच जारी हुए हैं। इन दोनों के बारे में सटीक सूचना देने वालों को प्रशासन की तरफ से 20 लाख रुपए के इनाम का एलान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को भी सुरक्षा बलों द्वारा अबू हमजा और अन्य हमलावरों की तलाश जारी रही। पुँछ के जिस इलाके में हमला हुआ है उसको सेना, पैरामिलिट्री और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने घेर रखा है। चप्पे-चप्पे की तलाशी चल रही है। आतंकियों को मार गिराने के लिए पैरा कमांडो उतारे गए हैं। जंगलों में आतंकी मूवमेंट पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा रहा है। मुख्य मार्गों पर बैरिकेड बना कर सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
हमले में घायल 3 जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि चौथे जवान को बेहतर इलाज के लिए उधमपुर शिफ्ट किया गया है। अबू हमजा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी पर प्रशासन की तरफ से 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। माना जा रहा है कि हमजा और उसके साथी पुँछ और राजौरी के जंगलों में सक्रिय है। इसी साल 22 अप्रैल को राजौरी में मार डाले गए सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रज्जाक की हत्या का भी मास्टरमाइंड अबू हमजा को माना जा रहा है।
The security forces released sketches of two terrorists responsible for the attack on #IAF vehicles in the frontier district of #Poonch on May 4.
— Pragya Srivastava (Modi Ka Pariwar) (@pragyasrivasta1) May 6, 2024
The officials have also provided four mobile numbers on which people can contact them and share
Info.
9541051982 and 8082294375. pic.twitter.com/jKTE3a0fDc
वहीं IAF पर हमला करने वाले 2 आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। इन दोनों के बारे में सटीक सूचना देने वालों को प्रशासन की तरफ से 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। स्केच में दोनों आतंकियों के चेहरे पर दाढ़ी दिख रही। एक के बाल छोटे जबकि दूसरे के कंधे तक हैं। ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। जवानों पर हमले में एके असॉल्ट राइफलों और स्टील की गोलियों के साथ अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया गया था। जम्मू के ADGP के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कई संदिग्धों को उठाया है जिनसे पूछताछ चल रही है।