जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले को अंजाम देने के मंसूबे से सीमा पार से आए तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। इनके पास से 6 हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उस ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसमें सवार होकर आतंकी आए थे। एक अन्य आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि तीन से चार आतंकवादी ट्रक में सवार होकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए घाटी की ओर जा रहे थे। शुक्रवार तड़के बान टोल नाका के पास जब ट्रक को रोका गया तो आतंकवादियों ने सीआरपीएएफ के जवानों पर गोलीबारी की। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। उसकी तलाश में सुरक्षा बल व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं।
DGP Dilbag Singh on Jammu-Srinagar Highway encounter: 3 Jaish-e-Mohammad terrorists have been killed, six weapons recovered. Truck driver and conductor have been arrested. Questioning is underway with truck driver and conductor. Search operation is still on. pic.twitter.com/AfcK6bTnF3
— ANI (@ANI) January 31, 2020
सेना की मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने आशंका जताई है कि आतंकियों ने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की होगी। जिस ट्रक में सवार होकर ये आतंकी गुजर रहे थे उसके ड्राइवर मोहम्मद मकबूल और कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक ड्राइवर अनंतनाग का निवासी बताया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Jammu and Kashmir: Security has been tightened on Vaishno Devi Yatra route in Katra. Earlier today, in an encounter on the Jammu-Srinagar Highway 3 terrorists were killed. pic.twitter.com/mfYhZGA0X3
— ANI (@ANI) January 31, 2020
उधर, एक आतंकी की खोज में जारी तलाशी अभियान को ध्यान में रखते हुए आसपास के सभी स्कूलों और डिग्री कॉलेजों में उधमपुर जिलाधिकारी ने एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर पर यातायात भी बंद कर दिया गया है। कटरा में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।