उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल सीमा के पास से सशत्र सीमा बल (SSB) और पुलिस ने 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अवैध तौर पर भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार चीनियों में एक महिला और दूसरा पुरुष है। दोनों के पास से चीन और नेपाली सिम के अलावा कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर के जेल भेज दिया है। मामले की जाँच की जा रही है। यह गिरफ्तारी मंगलवार (26 मार्च, 2024) को हुई है।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला सिद्धार्थनगर के थानाक्षेत्र मोहाना का है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत टीम गश्त कर रही थी। इस गश्ती दल में पैरामिलिट्री SSB के जवान भी शामिल थे। तभी बभनी तिराहे के पास से 1 महिला सहित 2 संदिग्ध लोग नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुसते नजर आए। पुलिस ने इन्हे रोक कर पूछताछ की तो पुरुष का नाम झोउ पुलिन (ZHOU PULIN) और महिला का नाम युवान युहान (YUAN, YUHAN) निकला। झोउ पुलिन चीन के सिचुआन प्रांत का निवासी है जबकि युआन युहान जोंगकिंग जिले की रहने वाली है।
#SP_SDR @prachiIPS के निर्देशन में थाना मोहाना पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश करते समय 02चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की वीडियो बाइट ।@Uppolice@AdgGkr@digbasti pic.twitter.com/JfGzNlKlav
— Siddharthnagar Police (@siddharthnagpol) March 26, 2024
पुलिस ने इनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान इनके पास से 1-1 चीनी पासपोर्ट, नेपाल के 2 वीजा, एप्पल और हॉनर कम्पनी के 2 मोबाइल फोन, नेपाल और चीन के 2-2 सिम, 2 बैगों में कुल 9 कार्ड बरामद हुए। पुलिस टीम ने इन दोनों से पूछताछ की। बाद में इन पर मोहाना थाने में धारा 14 (A) के तहत FIR दर्ज कर ली गई। दोनों को गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया गया है जहाँ से इन्हे जेल भेज दिया गया है। सिद्धार्थनगर के एडिशनल एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों चीनियों के पास भारत में इंट्री करने का कोई वैध कागज नहीं था। पुलिस आगे की जाँच व कानूनी कार्रवाई में जुटी है।