Friday, March 28, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा₹10 हजार दो, भारतीय बनो: जन सेवा केंद्र पैसे लेकर विदेशियों को देता था...

₹10 हजार दो, भारतीय बनो: जन सेवा केंद्र पैसे लेकर विदेशियों को देता था उत्तराखंडी पहचान, STF रेड में आधार से लेकर आयुष्मान कार्ड तक मिले

एसटीएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौके से 68 आधार कार्ड, 28 वोटर कार्ड बरामद किए गए। इसके अलावा सेंटर से 17 पैन कार्ड और 7 आयुष्मान कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पैसे लेकर विदेशी नागरिकों को भारतीय पहचान मुहैया कराता था। इसका संचालन ऋषिकेश के एक जन सेवा केंद्र (CSC) से हो रहा था। इस सेंटर पर छापे में फर्जी आधार, वोटर, पैन और आयुष्मान कार्ड बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। विदेशियों को उत्तराखंड का निवासी बताने वाले ये फर्जी आधार और वोटर कार्ड मुहैया कराते थे। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बनाए जा रहे थे। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति द्वारा राष्ट्रविरोधी व आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ जमीन खरीदने के लिए भी किया जाता है।

एसटीएफ को शिकायत मिली थी कि ऋषिकेश और देहरादून स्थित एक जन सेवा संस्थान पैसे लेकर फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बना रहा है। एसटीएफ ने मामले की जाँच शुरू की। उन्हें पता चला कि ऋषिकेश एम्स रोड पर लक्ष्मण सैनी अपने साथियों के साथ सीएससी चलाता है। वहीं पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। एसटीएफ ने एक नेपाली नागरिक फर्जी दस्तावेज बनवाने के इस सीएससी सेंटर में भेजा।

सीएससी चलाने वाला लक्ष्मण सैनी बिना किसी वैध दस्तावेज या अन्य प्रूफ के ही 10 हजार रुपए में वोटर और आधार कार्ड बनाने के लिए तैयार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मण सैनी ने एडवांस के तौर पर 3000 रुपए लिए और वोटर तथा आधार कार्ड देने का वादा किया। सोमवार (26 दिसम्बर 2022) को नेपाली नागरिक दिल बहादुर सीएससी पहुँचा। सैनी ने उनके लिए पौड़ी के किसी गाँव का वोटर कार्ड बनाकर रखा था। इसी पते पर आधार कार्ड बनाने के लिए फॉर्म भी भर चुका था। इसी दौरान एसटीएफ ने छापा मारकर सीएससी से लक्ष्मण सैनी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौके से 68 आधार कार्ड, 28 वोटर कार्ड बरामद किए गए। बरामद वोटर कार्ड में से तीन नेपाली नागरिक के लिए बने थे, जिसमें से एक दिल बहादुर का भी था। इसके अलावा सेंटर से 17 पैन कार्ड और 7 आयुष्मान कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ ने सेंटर से लक्ष्मण सैनी के साथ बाबू सैनी और भरत सिंह उर्फ भरदे दमई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे यह पता लगाया जा रहा है कि अभी तक उन्होंने कितने विदेशी नागरिकों को फर्जी आधार और वोटर आईडी कार्ड मुहैया कराया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ST की कुलदेवी को हटाकर बनाया ‘माता मरियम का मंदिर’, अकेले तापी में बन गए 1500 चर्च: दक्षिण गुजरात में ईसाई धर्मांतरण से हिंदू...

कार्यकर्ता ने पूछा, "हम वनवासी हैं, तो हमारे इलाके में ईसाई जनसभा और बड़े कार्यक्रमों की क्या ज़रूरत है? अलग-अलग राज्यों से ईसाई पादरी, प्रचारक और बड़े लोग सिर्फ़ यहीं सभा करने क्यों आते हैं?"

बंगाल के मालदा में हिंसा, दावा- हिंदुओं के घरों-दुकानों को ‘मुस्लिम भीड़’ ने चुन-चुनकर बनाया निशाना: गवर्नर को लिखा पत्र- सनातनियों की रक्षा के...

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हिंसक भीड़ हिंदुओं की दुकानों को निशाना बना रही है। हिंसा से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
- विज्ञापन -