3 जून 2019 को दोपहर को गायब हुए वायुसेना के मालवाहक विमान एंटोनोव-32 (AN-32) का मलबा नज़र आया है। लेकिन विमान में सवार चालक दल के 8 लोग और 5 सवार यात्री अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। मलबा अरुणाचल प्रदेश के पायम इलाके के पास देखा गया है। आखिरी बार दोपहर एक बजे विमान के साथ संपर्क हुआ था।
#NewsAlert — Wreckage of missing Indian Air Force (@IAF_MCC) plane AN-32 spotted by a helicopter near Arunachal Pradesh's Payum village: Sources | @karishmahasnat and @shreyadhoundial with more details
— News18 (@CNNnews18) June 3, 2019
Watch #TheNationAt5 with @AnchorAnandN pic.twitter.com/D52Ltb3eIg
असम से अरुणाचल तक की थी यात्रा
भारतीय वायु सेना का यह विमान असम के जोरहाट सैन्य हवाई अड्डे से अरुणाचल प्रदेश के चीनी सीमा के पास स्थित मेचुका घाटी के एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए निकला था। वायुसेना ने इस विमान की खोज में अपने सी-130 स्पेशल ऑपरेशन्स विमान और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों समेत सभी उपलब्ध संसाधनों को लगा दिया था। अब खबर मिली है कि गुमशुदा विमान का मलबा देख लिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राकेश सिंह भदौरिया से घटना की जानकारी लेने के बाद ट्वीट किया:
Spoke to Vice Chief of @IAF_MCC, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 3, 2019
He has apprised me of the steps taken by the IAF to find the missing aircraft. I pray for the safety of all passengers on board.
पहले भी लापता हो चुके हैं विमान
सैन्य विमान लापता होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2016 में भी एक एएन-32 मॉडल का ही विमान 29 यात्रियों समेत गायब हो गया था। उस समय भी वायुसेना ने खोज में बहुत जद्दोजहद की थी मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। अंततः विमान को दुर्घटनाग्रस्त, और उसमें सवार सभी 29 लोगों को मृत मान लिया गया था। चेन्नै के तंबरम एयरबेस से अंदमान निकोबार द्वीप समूह के लिए चला विमान बंगाल की खाड़ी में लापता हो गया था।
(यह डेवलपिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा।)