जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को एनकाउंटर में मार गिराया है। इशफाक अहमद सोफी जाकिर मूसा का बेहद करीबी था। घाटी में उसकी संलिप्तता कई आतंकी वारदातों में थी। इस्लामिक स्टेट की कश्मीर में सक्रियता का सूत्रधार जाकिर मूसा और सहयोगी कमांडर इशफाक अहमद सोफी ही था।
Security forces today shot down Ishfaq Ahmad Sofi alias Abdulla bhai, a close aide of most-wanted terrorist @ZakirMusa, in an encounter in Jammu and Kashmir’s #Sopore.
— NooriBadat (@NooriBadat) May 10, 2019
He was a commander of Islamic State #JammuAndKashmir (#ISJK), an IS-inspired module. pic.twitter.com/Op5jpZS9Sc
जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था। जाकिर मूसा अभी भी सेना की पकड़ से दूर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी कमांडर के मारे जाने के बाद भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को घेरे में ले लिया गया है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Dilbagh Singh, J&K DGP, on today's Shopian encounter: A terrorist identified as Ishfaq Ahmed has been killed. He was once arrested when he was associated with Tehreek-ul-Mujahideen,&prior to his release, he joined Islamic State-inspired group. Another terrorist managed to escape. pic.twitter.com/6mg7KtEjwt
— ANI (@ANI) May 10, 2019
कश्मीर से इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों का खात्मा करने के लिए जाकिर मूसा को मौत के घाट उतारना सुरक्षा बलों के लिए ज़रूरी हो गया है जिसके लिए घाटी में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।