पाकिस्तान में आम चुनावों के परिणाम घोषित होने के साथ ही सत्ता के लिए गठबंधन बनाने व जोड़-तोड़ की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पाकिस्तान में आम चुनावों के साथ-साथ प्रांतीय चुनाव भी हुए हैं। शुक्रवार (9 फरवरी, 2024) को देर रात तक कई राजनीतिक दलों की बैठकें चलीं। PML-N के के नवाज़ शरीफ ने कहा है कि उन्होंने अपने भाई शाहबाज़ को गठबंधन के लिए बातचीत की जिम्मेदारी दी है। दोनों भाई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
भुट्टो-जरदारी परिवार के PPP और सिंध में दखल रखने वाली MQM-P के साथ शरीफ भाइयों की बातचीत चल रही है। बिलावल भुट्टो और आसिफ अली ज़रदारी लाहौर पहुँचे हुए हैं। दोनों की शाहबाज़ शरीफ के भाई के साथ बैठक हुई। शाहबाज़ शरीफ ने MQM-P के संयोजक डॉ खालिद महमूद सिद्दीकी से भी बात की। उनकी पार्टी फ़िलहाल अज़ीज़ाबाद के जिन्ना ग्राउंड में जीत का जश्न मनाने में मशगूल है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास ब्रीफकेस नहीं है, लेकिन सभी निर्दलीय विजेताओं का स्वागत है।
अब तक की बातचीत से साफ़ है कि पाकिस्तान में शरीफ ब्रदर्स की PML-N और भुट्टो-जरदारी परिवार की PPP मिल कर सरकार बनाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में भी इन दोनों दलों की ही सरकार होगी। पाकिस्तान में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में सरकार का स्वरूप कैसा होगा इस पर काफी संशय है। PTI के कई उम्मीदवार निर्दलीय लड़ कर जीते हैं, ऐसे में उन्हें भी अलग-अलग पार्टियाँ अपने पाले में लुभाने में जुटी हुई हैं।
Fractured mandate in Pakistan
— TIMES NOW (@TimesNow) February 10, 2024
Results of 246/266 seats
Independents (including with PTI) – 91
Nawaz Sharif's PMLN – 71
Bilawal Bhutto's PPP – 51
Others – 26
Independent candidates have dented the chances of PMLN and PPP…: @RishabhMPratap shares details with @anchoramitaw pic.twitter.com/y1EKCzE4b8
पाकिस्तान में 266 में से जिन 246 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें से 91 पर PTI और उसके निर्दलीय कैंडिडेट्स जीते हैं। PML-N 71 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं PPP ने 51 सीटें अपने नाम की हैं। नॉर्थ वजीरिस्तान में गोलीबारी भी हुई है, जिसमें नेशनल एसेम्ब्ली का एक पूर्व सदस्य घायल हो गया। उधर इमरान खान को 12 मामलों को जमानत मिल गई है। हालाँकि, वो अभी जेल में ही रहेंगे। उनकी बहन ने कहा है कि फ़ौज उनकी हत्या कराना चाहती है।