रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ को न सिर्फ समीक्षकों ने नकार दिया है, बल्कि दर्शकों ने भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया है, जो दरोगा होता है। इसमें उनका नाम ‘शुद्ध सिंह’ होता है। उनके मस्तक पर एक बड़ा सा त्रिपुण्ड होता है और सिर पर घनी-लंबी शिखा। हिन्दूफोबिया से सनी ‘यशराज फिल्म्स’ की इस मूवी ने पहले दिन मात्र 10 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है। इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी कम है।
150 करोड़ रुपए की भारी-भरकम बजट वाली ‘शमशेरा’ शुक्रवार (22 जुलाई, 2022) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ऐसे में इसे सिर्फ भारत में इससे अधिक का घरेलू नेट कलेक्शंस करने होंगे, ताकि ये हिट कहलाए। लेकिन, फ़िलहाल इसका एक तिहाई भी इसके लाइफटाइम के लिए मुश्किल लग रहा है। एक त्रिपुण्ड-शिखा वाले व्यक्ति को फिल्म में अत्याचार, क्रूर और ‘माँ की’ जैसे शब्दों को बोलते हुए दिखाया गया है।
YRF के लिए ये साल ही बुरा चल रहा है, क्योंकि उसकी एक और बड़ी बजट वाली फिल्म अक्षय कुमार स्टारर ‘ सम्राट पृथ्वीराज’ भी बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई है। उस फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए था। ‘शमशेरा’ को 4000 थिएटरों में रिलीज किया गया है। दर्शक न मिलने के कारण इसके कई शो रद्द भी किए जा रहे हैं। फिल्म विश्लेषक कह रहे हैं कि एक तो बॉलीवुड के पहले से ही बुरे दिन चल रहे हैं, ऊपर से ‘शमशेरा’ को सुस्त प्रतिक्रिया ने सब गुड़-गोबर कर दिया।
Dull ‘Shamshera’ opening plunges the already nervous Hindi film trade into a further state of panic! Unfortunately, collections of the big film are small!!
— Komal Nahta (@KomalNahta) July 22, 2022
सुबह और दोपहर के कई शो सिनेमाघरों ने कैंसल कर दिए, क्योंकि टर्नआउट ही नहीं था। YRF की ‘जयेशभाई जोरदार’ भी हाल ही में फ्लॉप होकर गई है, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य किरदार में थे। रणबीर कपूर की इस साल एक और मेगा बजट मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी आने वाली है, ऐसे में उनके लिए अब करियर का सवाल खड़ा हो गया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में वो पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे बड़े अभिनेता भी हैं।