भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो और कोई विवाद न हो, इसकी उम्मीद कम ही होती है। अगर वर्ल्ड कप जैसा बडा आयोजन हो तो, दोनों देशों की धडकनें थम सी जाती है। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में भारत से हारने का सिलसिला बहुत पुराना रहा है। रविवार को शानदार मैच में विराट कोहली ने करिश्माई बैटिंग से टीम इंडिया को जीत दिला दी थी। पाकिस्तान हर बार हार के बाद नया बहाना बनाता है। इस बार यह कमान संभाली है पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने। अख्तर ने टवीट कर अंपायर के फैसले पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
दरअसल आखिरी ओवर में अंपायर ने मोहम्मद नवाज की गेंद को नो-बॉल करार दिया। गेंद विराट के कमर से ऊपर थी। उस गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया और भारत को फिर फ्री हिट भी मिला। इस नो-बॉल की फोटो पोस्ट करते हुए अख्तर ने लिखा, “अंपायर भाइयों, आज रात सोच-विचार करने के लिए आपके लिए खाना।”
Umpire bhaiyo, food for thought aaj raat k liye 😉 pic.twitter.com/vafnDG0EVd
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 23, 2022
वहीं एक यूजर समीर ठकरान ने शोएब अख्तर को आईना दिखाते हुए कहा, ”गेंद का प्रभाव बिंदु कमर रेखा से ऊपर है। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन अगर थोड़ा भी संदेह था तो आपको पता होना चाहिए कि संदेह का लाभ बैटर को जाता है। लोगों को हार के लिए फॉल मैन खोजने के बजाय अंपायरों का सम्मान करना सीखना चाहिए!”
Point of impact of the ball is above waist line. There isn’t any doubt about this but even if there was a small doubt you should know benefit of doubt goes to the Batter. People should learn to respect the umpires rather than finding a fall guy for a loss! pic.twitter.com/sKv3uymuxT
— Samir Thakran (@SamirThakran) October 23, 2022
एक और यूजर ने शोएब को जवाब देते हुए ग्राफिक शेयर करते हुए कहा, सर, सर,सर यह स्पष्ट रूप से कमर के उपर है। क्यों इसपर इतनी बात हो रही है, यह समझ से परे है।
Sir it was clearly above waist why so much talks about this can’t understand reason behind this pic.twitter.com/ksZi3S4KDi
— Ravindra Singh Nathawat 🇮🇳 (@KSHATRIYA_POWER) October 23, 2022
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा (4) समेत केएल राहुल (4), सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। भारत ने एक समय पर 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। फिर चला विराट और हार्दिक पटेल का जादू । दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। कोहली 53 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे ।