कैला देवी में गुरुवार (अप्रैल 11, 2019) को अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा के दौरान सपा से संभल के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विवादित बयान दिया। सभा में अखिलेश की मौजूदगी में बर्क ने सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को नरेंद्र मोदी के लिए मौत का पैगाम बताया है जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और प्रशासन ने प्रत्याशी के ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर दिया।
खुले आम जारी किया @narendramodi जी की मौत का पैगाम-मुस्लिम बहुल इलाके #संभल से @samajwadiparty नेता @yadavakhilesh के सामने उनका चहेता उन्मादी, संसद में वंदेमातरम के समय वाक् आउट करने वाला शफीकुर्रहमान बर्क ने जारी किया फ़रमान@BJP4India @myogiadityanath @BJP4UP @kpmaurya1 pic.twitter.com/Df9JQqpz3L
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) April 11, 2019
अखिलेश यादव शफीकुर्रहमान बर्क के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे जहाँ अखिलेश की अनुमति से ही बर्क को बोलने का मौका मिला। अपनी पाँच मिनट की बातचीत में ही बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहर उगला और यूपी में गठबंधन को लेकर अटूट विश्वास दिखाया।
संभल के एसडीएम दीपेंद्र यादव ने इस मामले को गंभीर बताया। साथ ही बर्क के बयान वाली वीडियो का भी परीक्षण हुआ। प्रमाणिकता की पुष्टि होने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया और साथ ही तीन दिन में जवाब माँगा गया। इस मामले में प्रत्याशी के पोते जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि मामले को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है। उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
#संभल : सपा प्रत्याशी डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का विवादित ब्यान, महा गठबंधन बना मोदी के लिए मौत का पैगाम. मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिया विवादित ब्यान, @yadavakhilesh pic.twitter.com/Kkz2UKUHmf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2019
प्रधानमंत्री पर इस तरह की विवादित टिप्पणी करके बर्क एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। बता दें कि मुस्लिम बहुल इलाके के सपा प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क वंदे मातरम के विरोध में संसद से वॉक ऑउट भी कर चुके हैं। इस दौरान बर्क ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम का खुलकर विरोध करते हुए इसे गैर-इस्लामिक करार दिया था जिसके कारण विभिन्न संगठनों ने उनका विरोध भी किया था।
#संभल : सपा प्रत्याशी डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का विवादित ब्यान,ये महागठबंधन अखिलेश यादव,मायावती और चौधरी अजीत सिंह ने पूरी मेहनत और हमदर्दी से बनाया, महा गठबंधन बना मोदी के लिए मौत का पैगाम
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2019
.@yadavakhilesh के आगे जहर उगल गया @samajwadiparty प्रत्याशी शाफिकुर्रहमान और बोला- “ये गठबंधन @narendramodi की मौत का पैगाम है”@Mayawati @BJP4India @narendramodi_in @ECISVEEP @myogiadityanath
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 11, 2019
https://t.co/NTWziGOMvR
बर्क के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ़ कई आवाजें उठ रही हैं। लोग यहाँ तक सवाल कर रहे हैं कि क्या मायावती ने इसलिए मुसलमानों को एकजुट होकर गठबंधन को वोट देने की बात कही थी।
क्या @Mayawati ने इसीलिये मुसलमानों को एकजुट होकर गठबंधन को वोट देने की बात कही थी ?
— चौकीदार Gauri Shanker (@Dosar_Gauri) April 11, 2019
सम्भल के लोकसभा प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क ने @yadavakhilesh की सभा में मंच से कहा कि ये गठबंधन @narendramodi की मौत का पैगाम है !@myogiadityanath @dgpup @vrc_of @Swamy39 @BJP4India @BJP4UP